नर्मदा नदी से अवैध रेत खनन करने वालों पर दर्ज करें हत्या के प्रयास का मामला: मंत्री कमल पटेल – File a case of attempt to murder illegal sand miners from Narmada: Kamal Patel | bhopal – News in Hindi
सरकार द्वारा प्रदेश की जीवनदायिनी नदी नर्मदा को जीवित इकाई माने जाने के बाद उन्होंने यह बात कही है. (फाइल फोटो)
कमल पटेल (Kamal Patel) ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो लोग अवैध तरीके से मशीनों के माध्यम से नर्मदा नदी (Narmada River) में रेत उत्खनन कर रहे हैं, उन पर इस नदी की हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया जाए.
हत्या के प्रयास के मामले की तरह की जाए कार्रवाई
उन्होंने कहा, ‘नर्मदा से जेसीबी जैसी किसी भी प्रकार की मशीन से उत्खनन किया जाना पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है और समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) और अन्य न्यायालयों ने भी सभी नदियों में मशीनों से उत्खनन करने पर रोक संबंधी आदेश दिए हैं.’
पटेल ने कहा, ‘इसलिए मैंने नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के 11 जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो लोग अवैध तरीके से मशीनों के माध्यम से नर्मदा की छाती छलनी कर रेत उत्खनन कर रहे हैं, उन पर मां नर्मदा की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसी प्रकार कार्रवाई की जाए, जिस प्रकार से किसी व्यक्ति की हत्या का प्रयास करने में होती है.’ कमल पटेल नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के प्रभारी मंत्री भी हैं.एमपी सरकार ने मई 2017 में नर्मदा को जीवित इकाई घोषित किया था
बता दें कि नर्मदा मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में बहने वाली एक प्रमुख नदी है. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रदेश के उन जिलों के अधिकारियों को भी शीघ्र पत्र लिखूंगा, जिन जिलों से होकर यह नदी गुजरती है और उनको भी निर्देश दूंगा कि जो लोग अवैध तरीके से मशीनों के माध्यम से नर्मदा में रेत उत्खनन कर रहे हैं, उन पर मां नर्मदा की हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया जाए.’
पटेल ने कहा कि इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मशीनों से किए जा रहे उत्खनन को रोकने के लिए उत्खनन स्थलों पर सघन निगरानी रखी जाए और जिन रास्तों से होकर रेत का परिवहन किया जाता है उन पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाए. मध्य प्रदेश सरकार ने मई 2017 में नर्मदा को जीवित इकाई घोषित किया था.
ये भी पढ़ें –
UP में 88 कंपनियों को भूमि आवंटित, 700 करोड़ के निवेश से 9000 को मिलेगा रोजगार
UP-MP बॉर्डर पर 20KM लंबा जाम, वाहनों को प्रवेश न देने पर श्रमिकों का हंगामा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 4:21 PM IST