Uncategorized

महाविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

महाविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित
कोरोना संक्रमण (कोविड -19) के रोकथाम एवं सुरक्षा हेतु शासन द्वारा घोषित लॉकडाउन की अवधि में डॉ.व्ही

 

 

विजयलक्ष्मी अपर संचालक उच्च शिक्षा बस्तर संभाग के संरक्षण व डॉ. के.आर.ध्रुव प्राचार्य व श्री पी एस गौर वरिष्ठ प्राध्यापक के कुशल मार्गदर्शन तथा डॉ.मनोज राव यूथ रेडक्रॉस प्रभारी के नेतृत्व में भानूप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर की यूथ रेडक्रॉस द्वारा प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय

 

 

महाविद्यालयों के नियमित छात्र-छात्राओं हेतु ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता “कोरोना महामारी के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक प्रदर्शन” व वीडियो बनाओ प्रतियोगिता “कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम संबंधी संदेश” या कोरोना योद्धाओं के योगदान की प्रशंसा” विषय पर दिनांक 08 से 14 मई 2020 तक आयोजित किया गया | चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम विजेता खुसबू पटेल बी.एससी –प्रथम, शासकीय एम डी पी महाविद्यालय कटघोरा कोरबा (छ.ग.), द्वितीय विजेता अभिषेक कश्यप शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जगदलपुर (छ.ग.) व तृतीय विजेता निधि सिंह राजपूत शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार कोरबा (छ.ग.) रहे | वीडियो बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अजीत कुमार सिन्हा बी.एससी –प्रथम, शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव(छ.ग.), द्वितीय स्थान विवेक गौतम व साथी एम.एससी –II सेमे.(गणित), शासकीय इ.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा (छ.ग.) व तृतीय स्थान वैभवी सिंह पीजी डीसीए, शासकीय इ.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा (छ.ग.) प्राप्त किया | इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के पांचो संभाग बस्तर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर व सरगुजा से महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया | प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ.व्ही.के.रामटेके, डॉ.अर्चना सिंह, डॉ.बसंत नाग डॉ.शरद ठाकुर,डॉ.निधि भट्ट, श्री नरेन्द्र साहू रहे | प्रतियोगिता को संचालित करने में सक्रिय रूप से श्री नवरतन साव, श्री पतरस किण्डो, श्री प्रताप चौधरी, श्री विजय प्रकाश साहू व डॉ.जय सिंह का विशेष योगदान रहा | विजेताओं को उनके बैंक अकाउंट में नेफ्ट के माध्यम से राशि व सभी प्रतिभागियों को इ-प्रमाणपत्र प्रेषित किया जायेगा|

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button