जम्मू-कश्मीर में 50% महंगी हुई शराब, कल से खुल सकती हैं दुकानें | Jammu Kashmir Government levy Additional Retail Excise Duty 50 percent on MRP | nation – News in Hindi


जम्मू कश्मीर में 19 मार्च से शराब की दुकानें बंद हैं.
सरकार (Jammu & Kashmir Government) के इस ऐलान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में सोमवार (18 मई) से शराब की दुकानें खुल सकती है. जम्मू में शराब की दुकानें 19 मार्च से बंद हैं.
Jammu & Kashmir Government to levy Additional Retail Excise Duty of 50% on MRP, on IMFL/IFL, JK special whiskey, beer/RTD, & wine/cider with effect from 18th May 2020. pic.twitter.com/tYylfHNrzZ
— ANI (@ANI) May 17, 2020
सरकार के इस ऐलान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में सोमवार (18 मई) से शराब की दुकानें खुल सकती है. जम्मू में शराब की दुकानें 19 मार्च से बंद हैं और अब 18 मई से लॉकडाउन-4 शुरू हो रहा है. इसके चलते 18 मई से कुछ अतिरिक्त छूट मिलने की संभावना है.
आबकारी विभाग ने तैयारियां की पूरी
जम्मू कश्मीर में शराब की दुकानों को सोमवार से खोलने के लिए आबकारी विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए विभाग की ओर से शराब की दुकानों के सामने निशानदेही का काम शुरू कराया जा चुका है. शहर के कई क्षेत्रों में दुकानों के बाहर ऐसी निशानदेही की. देश के विभिन्न हिस्सों में लंबे समय के बाद शराब की दुकानें खुलने के बाद भीड़ देखी गई है. ऐसी भीड़ जम्मू में जुटने की संभावना है, लिहाजा आबकारी विभाग दुकानें खोलने के पूर्व प्रबंध करने में जुटा है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 4:01 PM IST