देश दुनिया

जम्मू-कश्मीर में 50% महंगी हुई शराब, कल से खुल सकती हैं दुकानें | Jammu Kashmir Government levy Additional Retail Excise Duty 50 percent on MRP | nation – News in Hindi

जम्मू-कश्मीर में 50% महंगी हुई शराब, कल से खुल सकती हैं दुकानें

जम्मू कश्मीर में 19 मार्च से शराब की दुकानें बंद हैं.

सरकार (Jammu & Kashmir Government) के इस ऐलान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में सोमवार (18 मई) से शराब की दुकानें खुल सकती है. जम्मू में शराब की दुकानें 19 मार्च से बंद हैं.

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में बिकने वाली शराब 50% महंगी हो गई है. राज्य सरकार ने शराब की पर कीमत पर 50 % अतिरिक्त खुदरा उत्पाद शुल्क लगाने का फैसला किया है. राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में बिकने वाली आईएमएफएल / आईएफएल, जेके स्पेशल व्हिस्की, बीयर / आरटीडी और वाइन / साइडर पर एमआरपी पर 50% अतिरिक्त खुदरा उत्पाद शुल्क लगेगा. यह शुल्क 18 मई से लागू होगा.

सरकार के इस ऐलान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि राज्य में सोमवार (18 मई) से शराब की दुकानें खुल सकती है. जम्मू में शराब की दुकानें 19 मार्च से बंद हैं और अब 18 मई से लॉकडाउन-4 शुरू हो रहा है. इसके चलते 18 मई से कुछ अतिरिक्त छूट मिलने की संभावना है.

आबकारी विभाग ने तैयारियां की पूरी
जम्मू कश्मीर में शराब की दुकानों को सोमवार से खोलने के लिए आबकारी विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए विभाग की ओर से शराब की दुकानों के सामने निशानदेही का काम शुरू कराया जा चुका है. शहर के कई क्षेत्रों में दुकानों के बाहर ऐसी निशानदेही की. देश के विभिन्न हिस्सों में लंबे समय के बाद शराब की दुकानें खुलने के बाद भीड़ देखी गई है. ऐसी भीड़ जम्मू में जुटने की संभावना है, लिहाजा आबकारी विभाग दुकानें खोलने के पूर्व प्रबंध करने में जुटा है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 17, 2020, 4:01 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button