देश दुनिया

छपरा स्टेशन पर मजदूरों ने किया हंगामा, कटिहार जा रही ट्रेन से उतरकर 500 भागे-Workers created chaos at Chhapra station, 500 escaped from train going to Katihar | saran – News in Hindi

छपरा स्टेशन पर मजदूरों ने किया हंगामा, कटिहार जा रही ट्रेन से उतरकर 500 भागे

छपरा स्टेशन पर मजदूरों ने किया हंगामा

विशेष श्रमिक एक्सप्रेस (Special Migrat Train) से कटिहार जा रही ट्रेन के 500 से अधिक मजदूर छपरा जंक्शन पर उतर कर अपने घर चले गए. सभी मजदूर छपरा के रहने वाले थे, जिन्हें विशेष ट्रेन से कटिहार भेजा जा रहा था.

छपरा. बिहार के छपरा में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां विशेष श्रमिक एक्सप्रेस से कटिहार जा रही ट्रेन के 500 (Five Hundred Migrant Workers) से अधिक मजदूर छपरा जंक्शन (Chhapra Railway Junction) पर उतर कर अपने घर चले गए. सभी मजदूर छपरा के रहने वाले थे, जिन्हें विशेष ट्रेन से कटिहार भेजा जा रहा था. उन्हें कटिहार से बस के जरिए छपरा लाने का कार्यक्रम था, लेकिन मजदूर इसके लिए तैयार नहीं हुए और हंगामा (Chaos) करते हुए रेलवे स्टेशन से बाहर निकल गए.

150 मजदूरों को पुलिस ने लौटाया

हंगामे के कारण थोड़ी देर तक रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बाद में पुलिस ने किसी तरह 150 से अधिक मजदूरों को समझा-बुझाकर बस के जरिए उनके गांव में स्थित क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया. ट्रेन से उतरे मजदूर अजीत कुमार ने बताया कि जब उन्हें छपरा जाना है तो फिर उन्हें जबरन कटिहार क्यों भेजा जा रहा है?

प्रशासन ने मजदूरों से की ये अपीलइस बारे में वाणिज्य अधीक्षक शंभू कुमार ने बताया कि सभी मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और ट्रेन को कटिहार तक जाना था, जहां से मजदूरों को अलग-अलग जिले में भेजा जाता है लेकिन मजदूरों ने छपरा जंक्शन पर हंगामा कर दिया और छपरा के लगभग 500 मजदूर छपरा जंक्शन से बाहर निकल गए. इसके चलते वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. हालांकि लगभग डेढ़ सौ मजदूरों को पुलिस के माध्यम से रोक लिया गया. पुलिस और प्रशासन ने अन्य मजदूरों से भी अपील की है कि ट्रेन से उतरकर चले गए लोग अपने क्वॉरंटाइन सेंटर में जाकर ही रहें ताकि कोरोना वायरस का प्रसार ना हो सके.

ये भी पढ़ें: BJP नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दो अन्य की भी हालत नाजुक

किसानों के लिए खुशखबरी! 13 जून को बिहार में दस्तक देगा मानसून

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सारण से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 17, 2020, 1:43 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button