वित्त मंत्री का ऐलान- ब्लॉक और जिला स्तर पर बनाए जाएंगे पब्लिक हेल्थ लैब-fm nirmala sitharaman press conference annoucnes public health lap to be established at block and district level | business – News in Hindi
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के पांचवें और अंतिम चरण में पब्लिक हेल्थ लैब ब्लॉक और जिला स्तर पर स्थापित किए जाने का ऐलान किया.
हेल्थ इंफ्रा पर बढ़ेगा खर्च
वित्त मंत्री ने कहा, हेल्थ इंफ्रा पर खर्च बढ़ाया जाएगा. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बढ़ाए जाएंगे. ग्रामीण व शहरी इलाकों दोनों में. सभी जिलों में इन्फेक्शियस जिसीजेज हॉस्पिटल ब्लॉक बनेंगे. सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब्स और पब्लिक हेल्थ यूनिट बनेगी. ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी.
वित्त मंत्री ने कहा, पिछले दो माह में कोरोना वायरस से जंग में हेल्थ संबंधी कदमों में राज्यों में 4113 करोड़ रुपये जारी किए गए. जरूरी सामानों पर 3750 करोड़ रुपये, टेस्टिंग लैब्स और किट्स के लिए 550 करोड़ रुपये रुपये घोषणा की गई. कोविड-19 वॉरियर्स के लिए 50 लाख रुपये प्रति व्यक्ति इंश्योरेंस कवर का ऐलान किया गया है.20 करोड़ महिला जनधन खातों में पैसे डाले
वित्त मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण किया गया. पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 20 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट में सीधी मदद भेजी गई. साथ ही निर्माण से जुड़े श्रमिकों के अकाउंट में भी सरकार ने पैसे डाले. उन्होंने कहा कि सरकार ने 8.19 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपए पहुंचाए गए. वित्त मंत्री ने बताया कि 12 लाख ईपीएफओ मेंबर्स ने ऑनलाइन निकासी की सुविधा का फायदा उठाया. 2.02 निर्माण से जुड़े मजदूरों को सीधी मदद पहुंचाई गई.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 11:46 AM IST