देश दुनिया

Coronavirus: एक दिन में आए 4987 नये कोरोना मामलों में 50% से ज्यादा गुजरात और महाराष्ट्र का हिस्सा | nation – News in Hindi

Coronavirus: 4,987 नये कोरोना मामलों में 50% से ज्यादा गुजरात और महाराष्ट्र का हिस्सा

शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक कोरोना वायरस (Coronaivrus)4987 नये मामले दर्ज किये गये जिसमें आधे से ज्यादा महाराष्ट्र और गुजरात के हैं.

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामले अब 90,000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. रविवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार तक देश में 90,927‬ मामले दर्ज किये गये जिसमें से 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या अब तक 34,108 है. इसके साथ ही फिलहाल देश में 53,946 केस एक्टिव हैं. बता दें बीते 24 घंटे में 4987 नये मामले दर्ज किये गये जिसमें आधे से ज्यादा महाराष्ट्र (Mahrashtra Corona Updates) और गुजरात (Gujarat Corona Updates) के हैं. आईए नजर डालते हैं कि शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक इन दोनों राज्यों में कितने नये मामले, कितनों की मौत हुई औऱ कितने लोग ठीक हो कर अपने घर लौट गए.

रविवार को जारी किये आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में हैं. Mofhw के आंकड़ों के अनुसार रविवार सुबह तक राज्य में 30706 मामले दर्ज किये गये जिसमें से 7088 लोग ठीक हो चुके हैं और 1135 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह आठ बजे तक राज्य में 1606 नये मामले दर्ज किये गये. इस दौरान सबसे ज्यादा 67 मौते हुईं. वहीं 524 पेशेंट्स डिस्चार्ज किये गये.

 संक्रमण के मामलों में नंबर 2 पर गुजरात
राज्यवार आंकड़ों में संक्रमण के मामलों में नंबर 2 पर गुजरात है. यहां रविवार सुबह 8 बजे तक 10988 मामले दर्ज किये गये जिसमें से 4308 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं वहीं 625 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे के दरम्यां 1057 नये मामले सामने आए जबकि 19 लोगों की मौत हुई. राज्य में इस दौरान 273 पेशेंट्स डिस्चार्ज किये गये.राज्यों की सूची में तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है. यहां रविवार सुबह 8 बजे तक 10585 मामले दर्ज किये गये जिसमें से 3538 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 74 की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने 2 साल पहले ही लिख दी थी कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार की स्क्रिप्ट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 17, 2020, 10:08 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button