कोरोना वायरस: गुजरात में पिछले 24 घंटे में 19 की मौत, मरीजों की संख्या 11 हजार के करीब पहुंची-Gujarat records 348 cases coronavirus 19 deaths in 24 hours | nation – News in Hindi
लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
गुजरात में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 625 हो गई है. अहमदाबाद में कोविड-19 के 973 नए मामले आए हैं.
अब तक 625 लोगों की मौत
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 625 हो गई है. उन्होंने नए मामलों के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को 348 नए मामले सामने आने के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 709 ‘सुपर स्प्रेडरों’ का आंकड़ा भी जोड़ा है. सुपर स्प्रेडर उन संक्रमित लोगों को कहा जा रहा है जो ज्यादा से ज्यादा लोगों में संक्रमण की वजह बनते हैं. उन्होंने बताया कि 273 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में अभी तक 4,308 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.
अहमदाबाद में तेज़ी से बढ़ रहे हैं मामलेगुजरात की औद्योगिक राजधानी अहमदाबाद में कोविड-19 के 973 नए मामले आए हैं. वहीं, 14 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद जिले में अभी तक 8,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत होने के साथ कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर जिले में 493 पहुंच गई है. गुजरात के 93 फीसदी केस अहमदाबाद(5106), सूरत(313) और वडोदरा(223) से हैं. करीब 3 लाख लोगों को क्वारंटीन किया गया है.
एक दिन में 4987 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 4987 नये मामले आए हैं और 120 मरीजों की जान गई है. कोरोना मामलों में ये अभी तक का सबसे बड़ा इजाफा है. इसके चार दिन पहले को 13 मई को कोरोना के 4200 केस रिकॉर्ड किए गए थे.
ये भी पढ़ें:
रिलायंस ने COVID सेनानियों को सलाम करने के लिए लॉन्च किया म्यूजिक एल्बम
इस यूरोपियन मुल्क ने खुद को बताया कोरोना-फ्री, मृत्युदर भी सबसे कम, ये है वजह
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 10:02 AM IST