Top ten news of 17th may 2020 amid coronavirus | महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 30,00 पार, यहां पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें | nation – News in Hindi
यहां पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
Lockdown 4.0: दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन, शुरू हो सकती हैं ये सुविधाएं
#पिछले दो लॉकडाउन (Lockdown) की तरह ये लॉकडाउन भी दो हफ्ते के लिए बढ़ सकता है. लॉकडाउन के इस चरण में कितनी और क्या रियायतें मिलेंगी.#इसे लेकर जल्द ही गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से सारी जानकारी दी जाएगी.
लॉकडाउन 4.0 से पहले कोविड-19 मामलों में चीन से आगे निकला भारत, इन 30 जोन में आगे होगी और कड़ाई
#कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच देश के 12 राज्यों में 30 से अधिक नगरपालिका इलाकों (Civic Areas) की पहचान की गई है, जहां भारत के लॉकडाउन (Lockdown) के अगले चरण में जाने पर और अधिक कड़े प्रतिबंध (Stricter Restrictions) लगाए जाने की संभावना है.
#यह सुझाव देश के 85,000 से अधिक मामलों के साथ चीन को मामलों की संख्या में पीछे छोड़ने के एक दिन बाद आया है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार, आज आए 1606 नए मामले
#महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.
#राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,606 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है.
COVID-19: केरल में इस एक शख्स से 500 लोगों के संक्रमित होने का खतरा
#केरल (Kerala) में शनिवार को 11 लोगों के कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 (COVID-19) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है.
कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच भारत के खिलाफ साजिश रच रहा पाकिस्तान, PoK में अपग्रेड कर रहा स्कर्दू एयरबेस
#स्कर्दू एयरबेस (Skardu Airbase) को अपग्रेड करने में चीन (China) भी पाकिस्तान (Pakistan) का साथ दे रहा है.
#सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने इस एयरबेस को चीन के अधिकारियों की मदद से तैयार किया है.
गुजरात में एक सप्ताह के भीतर 700 ‘सुपरस्प्रेडर’ कोरोना संक्रमित, जानें कौन हैं ये लोग?
#अहमदाबाद में सात मई से 14 मई के बीच सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों की जांच किए जाने पर कम से कम 700 ‘सुपरस्प्रेडर’ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
#इसके पहले अधिकारियों ने दूध और दवा की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया था. एक वरिष्ठ नौकरशाह ने इस बात की जानकारी दी है.
MP विधानसभा उपचुनावः पहली बार BJP नेताओं और CM शिवराज के साथ बैठे सिंधिया
#मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypoll) को लेकर BJP की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, CM शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेता.
फांसी पर झूलता रहा एक्टर मनमीत का शव, चीखती रही पत्नी, कोरोना से डरे लोग दूर खड़े रहे
#टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल (Manmeet Grewal) ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
#इसके पीछे बताए जा रहे कई कारणों में अहम कारण उनकी आर्थिक तंगी बताई जा रही है, जिसमें लॉकडाउन की भी एक भूमिका है.
बिहार में STET की परीक्षा रद्द, 34 हजार शिक्षकों की बहाली पर फिर लटकी तलवार
#STET परीक्षा के दौरान सहरसा और गया केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी.
#परीक्षार्थियों ने इन केंद्रों पर उपद्रव किया था. इसके बाद ही अब बिहार बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है.
सीधे खाते में आएगी बिजली सब्सिडी, स्मार्ट मीटर्स की सुविधा, पावर सेक्टर्स के लिए हुए ये ऐलान
#कोविड-19 आर्थिक राहत पैकेज (Economic Package 2.0) के चौथे दिन के ऐलान में सरकार ने कहा कि अब बिजली की सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.
#साथ ही, केंद्र शसित प्रदेशों में नई टैरिफ पॉलिसी के तहत पावर डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा.