देश दुनिया

लॉकडाउन: रेलवे ने 1,074 श्रमिक ट्रेन चलाईं, 14 लाख प्रवासियों को पहुंचाया घर | Railways transported 14 lakh people to their home state by May 15 through labor specials | nation – News in Hindi

लॉकडाउन: रेलवे ने 1,074 श्रमिक ट्रेन चलाईं, 14 लाख प्रवासियों को पहुंचाया घर

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासियों की वापसी

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush goel) ने प्रवासियों के परिवहन के लिए ट्रेनों के संचालन में उत्तर प्रदेश और बिहार की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि 80 प्रतिशत श्रमिक ट्रेनें इन्हीं दोनों राज्यों में गई हैं.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक मई से अब तक 1,074 श्रमिक विशेष ट्रेनों (Shramik special train) का परिचालन किया. इनसे लॉकडाउन (Lockdown) के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 14 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया है. शुक्रवार को, रेलवे ने कहा कि प्रवासियों के परिवहन के लिए उसे पिछले 15 दिनों में राज्यों से 1,000 से अधिक मंजूरियां मिली हैं. इन ट्रनों से सबसे अधिक श्रमिक उत्तर प्रदेश पहुंचे. इसके बाद बिहार का स्थान रहा.

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush goel) ने प्रवासियों के परिवहन के लिए ट्रेनों के संचालन में उत्तर प्रदेश और बिहार की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि 80 प्रतिशत श्रमिक ट्रेनें इन्हीं दोनों राज्यों में गई हैं.

3 दिन में 2 लाख मजदूर पहुंचे गृहराज्य
रेलवे ने बताया कि पिछले तीन दिनों में, प्रति दिन 2 लाख से अधिक व्यक्तियों को मंजिल तक पहुंचाया गया. आने वाले दिनों में प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोगों संख्या 3 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है. अब तक अपने गंतव्यों तक पहुंची गाड़ियों में से अधिकतम 387 ट्रेनें उत्तर प्रदेश गई हैं. उत्तर प्रदेश ने 526 ट्रेनों के लिए मंजूरी दी है, उसके बाद बिहार ने 269 और मध्य प्रदेश ने 81 ट्रेनों के लिए मंजूरी दी है. झारखंड ने 50, ओडिशा ने 52, राजस्थान ने 23 और पश्चिम बंगाल ने नौ ट्रेनों के लिए मंजूरी दी है.इन राज्यों में पहुंची ज्यादा ट्रेनें

गोयल ने पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों से अधिक ट्रेनों को मंजूरी देने की अपील की थी. रेलवे ने कहा कि ट्रेनों में सवार होने से पहले यात्रियों की समुचित जांच की जा रही है. यात्रा के दौरान यात्रियों को नि:शुल्क भोजन और पानी दिया जाता है. इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1,200 की जगह अब 1,700 यात्रियों को ले जाया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः-
मंत्रमुग्ध कर देंगी माउंट एवरेस्ट की ये अद्भुत तस्वीरें, काठमांडू वैली से दिखा खूबसूरत नजारा

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 7:28 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button