देश दुनिया

लॉकडाउन: प्यारी छोटी सी टीचर की टेडी स्टूडेंट्स से भरी क्लास देख आपको बचपन की याद आ जाएगी । little girl from Kashmir created a classroom to avoid missing her school in this time of Lockdown | nation – News in Hindi

लॉकडाउन: प्यारी छोटी सी 'टीचर' की टेडी स्टूडेंट्स की क्लास देख आपको बचपन की याद आ जाएगी

कश्मीरी बच्ची की यह तस्वीर सोशल मीडिया ट्विटर पर वायरल हो रही है (फोटो- Twitter)

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपने खिलौनों (Toys) को पढ़ाती इस छोटी लड़की की तस्वीर (Photo) कई लोगों के दिलों को छू गई है.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपने खिलौने (Toys) को पढ़ाते हुए कश्मीर (Kashmir) की एक सुंदर छोटी लड़की की तस्वीर आपको अपने बचपन (Childhood) के दिनों में खींच ले जाएगी और निश्चित तौर पर कई लोगों की यादों का पिटारा खोल देगी. हालांकि साधारण सा है लेकिन यह शायद एक ऐसा नाटक है जो हममें से कई ने बच्चों के तौर पर किया होगा.

तस्वीर (Photo) में एक कुर्सी पर बैठी एक छोटी लड़की दिख रही है. उसके सामने रखी मेज पर कलम और कागज रखे हुए है. उसके सामने स्टूडेंट्स (Students) उर्फ ​​नरम खिलौने हैं. जो साथ में फर्श पर बैठे हैं. और हर एक के सामने कागज की एक शीट रखी है.

कैप्शन में बताया गया लॉकडाउन के दौरान स्कूल को मिस न करे इसलिए लड़की ने किया ऐसा
जिस कैप्शन के साथ इसे एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, उसमें लिखा है- “कश्मीर की इस छोटी लड़की ने लॉकडाउन (Lockdown) के इस समय में अपने स्कूल को भूलने से बचने के लिए कक्षा जैसा वातावरण तैयार किया है,” इस तस्वीर ने कई लोगों के दिलों को छू लिया है. एक मौका है कि यह आपके दिल को भी पिघला देगा.”वाह” से “प्यारी” तक, लोगों ने इस दिल छू लेने वाली तस्वीर पर सभी तरह की प्रतिक्रियाएं (Reaction) दीं. कुछ को यह तस्वीर उनके बचपन के दिनों की याद भी दिला गई.

यूजर ने लिखा, ‘इस खेल को कहते हैं टीचर-टीचर, मैंने भी इसे खेला’

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “उसे आशीर्वाद, कितना प्यारा है!” एक और ने लिखा, “अद्भुत, कोई शब्द नहीं.”

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के एक अन्य यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “यह एक खेल है जो हर बच्चा खेलता है, मैंने इसे भी खेला है. इसे टीचर-टीचर कहा जाता है, कभी-कभी दोस्तों के साथ, गुड़िया के साथ उनकी अनुपस्थिति में.” इस पर, एक अन्य ट्विटर यूजर (Twitter User) ने रिप्लाई किया, “बच्चे अपने आसपास की दुनिया की नकल कैसे करते हैं! क्या यह इसने अपने-आप किया है? यह आश्चर्य की बात है.”

यह भी पढ़ें:- घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही मिल गई पुलिस, बनाया 10 रुपये के नोट का मास्क

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 7:37 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button