बिहार में STET की परीक्षा रद्द, 34 हजार शिक्षकों की बहाली पर फिर लटकी तलवार Stet Canceled in bihar due to corona epidemic nodss | patna – News in Hindi
बिहार सरकार ने हाल ही में 34 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली को लेकर अधिसूचना जारी की थी. लेकिन अब परीक्षा रद्द होने के साथ ही भर्ती पर संकट गहरा गया है. (सांकेतिक फोटो)
STET परीक्षा के दौरान सहरसा और गया केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. परीक्षार्थियों ने इन केंद्रों पर उपद्रव किया था. इसके बाद ही अब बिहार बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है.
कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
सहरसा और गया केंद्र पर हुए उपद्रव के बाद बोर्ड ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी थी. जिसमें परीक्षा की गोपनीयता भंग मिलने पर इसे रद्द करने का फैसला लिया गया. जानकारी के अनुसार बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एसटीईटी को रद्द करने का निर्णय लिया. इस फैसले के बाद अब राज्य के हाई और प्लस टू के शिक्षकों की बहाली पर फिर से संकट गहरा गया है.
हाल ही में जारी हुई थी अधिसूचनाबिहार सरकार ने हाल ही में 34 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली को लेकर अधिसूचना जारी की थी. लेकिन अब परीक्षा रद्द होने के साथ ही भर्ती पर संकट गहरा गया है. उल्लेखनीय है कि एसटीईटी परीक्षा में कुल 2 लाख 43 हजार 141 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.
कब होगी परीक्षा इसका पता नहीं
अब एसटीईटी कब होगा इसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड ने राज्य सरकार के पास परीक्षा को दोबारा करवाने संबंधी प्रस्ताव भेज दिया है. अब परीक्षा की अगली तिथि क्या होगी इसका अंतिम निर्णय शिक्षा विभाग का होगा और उसी के बाद परीक्षा की तारीख घोषित की जाएगी.
सहरसा और गया में किया था उपद्रव
28 जनवरी को राज्य भर में हुई एसटीईटी के दौरान सहरसा और गया केंद्रों में गड़बड़ी सामने आई थी. यहां पर परीक्षार्थियों ने जमकर उपद्रव किया था. साथ ही केंद्रों पर तोड़फोड़ भी की गई थी. वहीं जांच में सामने आया है कि ओएमआर शीट से भी छेड़छाड़ की गई.
ये भी पढ़ेंः बिहार सरकार ने केंद्र से कहा- 31 मई तक जारी रहे Lockdown
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पटना से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 9:13 PM IST