Chandra Shekhar Azad donated blood he is suffering from polycythemia Vera Can this blood be transfused | भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने किया रक्तदान तो उठने लगे सवाल | nation – News in Hindi
चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो)
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर (Bhim Army chief Chandrashekhar Azad) के रक्तदान (Blood Donation) पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें खून संबंधी एक बीमारी है. ऐसे में क्या उनका रक्त किसी के काम आ सकता है.
Today Chandra Shekhar Azad donated blood with Dr Harjit Singh Bhatti ..
he is suffering from polycythemia Vera a blood disorder .Can this blood be transfused to a patient.
Is this a mere publicity stunt and risking life of a person .
Will Dr bhatti will held legally responsible pic.twitter.com/OIHor6NCNe— Dr.prashant sharma (@prashantksharma) May 16, 2020
उस ट्वीट में कहा गया कि यह महज पब्लिसिटी स्टंट है या किसी व्यक्ति की जान जोखिम में डालने वाला. अगर इससे किसी को दिक्कत होती है तो क्या डॉक्टर भट्टी जिम्मेदार होंगे.
दरअसल, इस ट्वीट में डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी नाम के ट्विटर हैंडल के दो अलग-अलग ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी अटैच किया गया है. पहले स्क्रीनशॉट में चंद्रशेखर के साथ डॉक्टर हरजीत भी रक्तदान कर रहे हैं. ये बात उन्होंने कैप्शन में भी लिखी है, जबकि दूसरे ट्वीट 3 जनवरी 2020 का है. इसमें डॉक्टर हरजीत ने बताया है कि चंद्रशेखर आजाद को पॉलीसिथेमिया वेरा नाम की बीमारी है. डॉक्टर के ट्वीट के बाद अब चंद्रशेखर के रक्तदान पर सवाल उठने लगे हैं.
पॉलीसिथेमिया वेरा
आमतौर पर हम लोगों में हीमोग्लोबीन कम होने की बात जानते हैं, लेकिन पॉलीसिथेमिया वेरा में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ जाता है. हीमोग्लोबीन का महिलाओं में सामान्य स्तर 12 से 15.5 और पुरुषों में 13.5 से 17.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर होता है. लेकिन पॉजिसिथीमिया वेरा में इसका स्तर बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें:
औरैया घटना पर हरदीप पुरी बोले- सीमित छूट के साथ यात्रा की अनुमति देनी चाहिए
मजदूर घर नहीं पहुंच पा रहे, सीतारमण अंतरिक्ष का रास्ता खोल रही हैं- कांग्रेस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 10:06 PM IST