MP के पूर्व मंत्री बोले- Lockdown में पंडितों-पुजारियों को 10000 रुपए की मदद दे सरकार, देखें Video| former-mp-minister-pc-sharma-demands-to-provide-10000-rupees-to-brahmins-watch-video | bhopal – News in Hindi
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पुजारियों के खाते में 10-10 हजार रुपए देने की मांग की.
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने लॉकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर पंडितों और पुजारियों के खाते में 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि देने की मांग उठाई.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के बैनर तले आज 151 ब्राह्मणों, पुजारियों को दाल-चावल, आटा, तेल, नमक आदि का वितरण किया. बाद में उन्होंने इसका एक वीडियो भी अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया. इस वीडियो के जरिए शर्मा ने सरकार के सामने अपनी मांग रखी. शर्मा ने कहा, ‘अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मप्र के सहयोग से 151 ब्राह्मण, पुजारियों को दाल-चावल, आटा, तेल, नमक के पैकेट का वितरण किया. मैंने कई बार सरकार से पुजारियों एवं ब्राह्मणों के खातों में 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की मांग उठाई है, उसे एक बार फिर दोहराता हूं.’
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मप्र के सहयोग से 151 ब्राह्मण ,पुजारियों को दाल ,चावल ,आटा ,तेल ,नमक के पैकेट का वितरण किया। मैंने कई बार सरकार से पुजारियों एवं ब्राह्मणों के खातों में 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान करने की मांग उठाई है उसे एक बार फिर दोहराता हूं।।#Pcsharmainc pic.twitter.com/9eHg4GzSwO
— P C Sharma (@pcsharmainc) May 16, 2020
पंडितों-पुजारियों के लिए कुछ नहीं किया सरकार ने
पीसी शर्मा ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में सरकार के ऊपर पंडितों और पुजारियों के लिए लॉकडाउन के दौरान सहायता के कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया. शर्मा ने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान मंदिर बंद हैं. ब्राह्मण समाज के ये कर्मकांडी मंदिरों में पूजा-पाठ कर जीवन चलाते हैं. सरकार ने इनके लिए कुछ नहीं किया. इसलिए सरकार से मेरी मांग है कि सरकारी मंदिरों के साथ-साथ राज्य के सभी मंदिरों के पुजारियों, पंडितों के खाते में 10-10 हजार रुपए की सहायता आनी चाहिए.’
ये भी पढ़ें-
MP विधानसभा उपचुनावः पहली बार BJP नेताओं और CM शिवराज के साथ बैठे सिंधिया
पैसे निकालने जा रहे हैं तो सावधान! कहीं ATM से कोरोना की बीमारी साथ ना ले आएं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 11:38 PM IST