जम्मू-कश्मीर में 12 गर्भवती महिलाएं कोरोना पॉजिटिव, एक दिन में सबसे ज्यादा 108 नए केस | 108 new cases of corona virus in Jammu and Kashmir 12 pregnant women also infected | nation – News in Hindi
12 गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमित (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अधिकारियों ने कहा कि सामने आए नए मामलों में से 12 गर्भवती (Pregnant) महिलाएं भी शामिल हैं, जोकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले की हैं.
वहीं, बड़गाम जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई. अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों में से 989 मरीज कश्मीर से और 132 जम्मू क्षेत्र से हैं. अब तक 542 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
एक मरीज की अस्पताल में मौत
चिकित्सा अधीक्षक फारूक जान ने कहा, ‘मध्य कश्मीर जिले के छदूरा इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति की यहां शहर के एसकेआईएमएस अस्पताल में शनिवार को मौत हो गई.’ उन्होंने कहा कि हृदय संबंधी परेशानी की शिकायत के बाद मरीज को शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था.हालांकि, इलाज के दौरान डॉक्टरों को छाती में संक्रमण का पता चला और उसके नमूने जांच के लिए भेजे गए, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें- मजदूर घर नहीं पहुंच पा रहे, सीतारमण अंतरिक्ष का रास्ता खोल रही हैं- कांग्रेस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 10:16 PM IST