गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या हुई करीब 11 हजार, सिर्फ अहमदाबाद में 493 मौतें । coronavirus infections in Gujarat is around 11000 493 deaths only in Ahmedabad | nation – News in Hindi


गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या करीब 11 हजार हो चुकी है (सांकेतिक फोटो)
राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद जिले (Ahmedabad District) में अभी तक 8,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि जिले में आज आए 973 नए मामलों में से 709 ‘सुपर स्प्रेडर’ हैं.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद जिले (Ahmedabad District) में अभी तक 8,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि जिले में आज आए 973 नए मामलों में से 709 ‘सुपर स्प्रेडर’ हैं.
सिर्फ अहमदाबाद जिले में कोरोना से मरने वालो की संख्या 493 पहुंची
कोविड-19 के संदर्भ में सुपर स्प्रेडर (Super Spreader) उस व्यक्ति को कहा जा रहा है, जिसकी वजह से या जिसके संपर्क में आकर बड़ी संख्या में अन्य लोग संक्रमित हुए हों. अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगों की मौत होने के साथ कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर अहमदाबाद जिले में 493 पहुंच गई है.गुजरात में कोरोना संक्रमण के कुल मामले हुए करीब 11 हजार, मौतों का आंकड़ा हुआ 625
वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गुजरात में कोविड-19 के 1,057 नए मामले, अभी तक 10,989 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हुए, संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की कुल संख्या 625 तक पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि 273 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में अभी तक 4,308 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं.
बता दें भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या शनिवार को 85 हजार को पार कर गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के मुताबिक, देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 85940 हो गई है. अभी 53035 एक्टिव केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 2752 मरीजों की जान गई है. राहत की बात ये है कि 30152 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3970 केस मिले हैं. 103 मरीजों की मौत हुई है. भारत का रिकवरी रेट 35 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: अब इस तरह प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही पर निगरानी करेगी केंद्र सरकार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 10:09 PM IST