लॉकडाउन में भी मिल निगम क्षेत्र के 24 हजार से अधिक लोगों को मिला अप्रैल का पेंशन

भिलाई। लॉकडाउन के दौरान भी भिलाई निगम क्षेत्र के निराश्रितों को पेंशन प्रदान किया जा रहा है, हितग्राहियों को माह अप्रैल तक का पेंशन प्रदाय कर दिया जा चुका है। 6 योजनाओं के तहत दिए जाने वाले पेंशन को सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते में भेजा रहा है पूरी तरह से यह ऑनलाइन सिस्टम है। विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत हितग्राही निगम भिलाई क्षेत्रों में कुल 6 योजनाओं के तहत पेंशन प्रदान किया जाता है जिसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 6891 हितग्राही, सुखद सहारा पेंशन के 5647 हितग्राही, इं. गां. रा. वृद्धा पेंशन के 8849 हितग्राही, इं. गां. रा. विधवा पेंशन के 2216 हितग्राही, इं. गां. रा. निरूशक्त पेंशन के 110 हितग्राही तथा मुख्यमंत्री पेंशन के 200 हितग्राही सम्मिलित है। भिलाई निगम में 24176 हितग्राही पंजीकृत है जिन्हें लॉकडाउन के दौरान भी पेंशन प्रदान किया जा रहा है।
बिना निगम में आये हेल्पलाइन नंबर से ले सकते हैं जानकारी
पेंशन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आने पर हितग्राहियों को निगम कार्यालय आने के बजाए समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अजय शुक्ला के हेल्पलाइन नंबर 9303521947 पर व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी समस्या बताने पर इसका निराकरण किया जाएगा। ज्यादातर पेंशनधारी इसलिए निगम का रुख करते हैं कि उनके खाते में राशि पहुंचा या नहीं, पहुंचा है तो कौन से खाते में इस प्रकार की जानकारी के लिए अब मुख्य कार्यालय की जरूरत नहीं होगी!
दो सौ से अधिक लोगों को लॉक डाउन के दौरान प्रदाय किया गया राशन सामग्री लॉक डाउन के दौरान निगम क्षेत्र के ऐसे बहुत से पेंशनधारियों को भोजन की समस्या से निजात दिलाने के लिए राशन सामान का पैकेट घर जाकर प्रदान किया गया! लॉकडाउन के दौरान महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर 203 गरीब, विधवा, निराश्रित परित्याक्ता के हितग्राही जिनके पास राशनकार्ड नहीं थे उनके घर जाकर समाज कल्याण विभाग के अधिकारीध्कर्मचारी की टीम राशन सामान का पैकेट प्रदान किए।