छत्तीसगढ़

तलाब मे मछली कम निकलने और सभी ग्राहको को नही देने पर मछली मारने वाले ग्रामीण को चार युवको ने मिलकर मारपीट की

तखतपुर टेकचंद कारड़ासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

तलाब मे मछली कम निकलने और सभी ग्राहको को नही देने पर मछली मारने वाले ग्रामीण को चार युवको ने मिलकर मारपीट की पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना अन्तर्गत निवासी गन्नुराम कैवर्त
ग्राम भथरी में रहकर खेती एवं मछली पालन करता है केंवट सामाज एवं सहायता समूह के नाम पर बंधवा तालाब भथरी की ठेका मछली पालन के लिये 10 वर्ष पूर्व लिया था आज सुबह गन्नू राम जब मछली मारने जा रहा था तब कुछ ग्रामीणों ने उसे शाम को मछली देने के लिए कहा‌ था पर आज तालाब में मछली कब मिली थी जिससे कुछ लोग मछली मांगे मछली कम मिली थी कुछ को दिये कुछ नही पाये आज शाम रात्रि 8.00 बजे गांव के दुर्गेश पटेल,विकास रजक,नारद केवर्त,यियम यादव तालाब पार में एक राय होकर सब्जी के लिये मछली नही देते कहकर गाली गलौच कर आज देख लेने कि धमकी देकर हाथ घुसे से मारने लगे जिससे हाथ पैर सिर पर चोट आई पुलिस ने प्रार्थी गन्नु राम की रिपोर्ट पर 294,323,34,341, 506 कायम‌ कर विवेचना मे लिया है

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button