महाराष्ट्र में कोरोना के 1606 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 30,000 के पार | Maharashtra 1606 new Coronavirus Cases In 24 Hours Crosses 30 000 cases | maharashtra – News in Hindi


महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार से ज्यादा हो गई है.
Maharashtra Covid-19 Updates:महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,606 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है.
मुंबई में 18 हजार से ज्यादा मामले
इन मामलों में से 884 महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दर्ज किए गए हैं. इन आंकड़ों के बाद मुंबई में संक्रमित मरीजों की संख्या 18,555 हो गई है.
4 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमण मुक्तबृहन्मुंबई महानगरपालिका की ओर से 15 मई को दी गई जानकारी के मुताबिक, इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए 334 लोगों को शहर के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, अभी तक कुल 4,568 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. बीएमसी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में 650 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 933 नए मामलों में से 231 ऐसे लोग हैं जिनकी रिपोर्ट 11-12 मई को विभिन्न लैब से आई है.
2 दिन में 1 हजार लोग हुए संक्रमित
राज्य में 9 मार्च को पहला केस रिपोर्ट होने के बाद मृतकों की संख्या 100 तक पहुंचने में 33 दिन लग गए थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों में यह संख्या बढ़ी है. मृतकों की संख्या 800, 900 और अब एक हजार की संख्या तक पहुंचने में महज 2 दिन का समय लगा है. महाराष्ट्र में आम लोगों के अलावा कई पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 1061 पुलिकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि 9 पुलिसकर्मी इस वायरस के कारण अपनी जान गवां चुके हैं.
इन राज्यों से देश के 50फीसदी मामले
Covid-19 के 50% मामले मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे और चेन्नई के हैं और कुल मामलों का 68%, 18 शहरों से हैं. जम्मू-कश्मीर, बिहार और कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है जबकि केरल, गोवा और मणिपुर राज्यों में जांच और संक्रमण से बचाव के उपाय तेज हो गए हैं, जिसका नतीजा है कि हाल के दिनों में नये मामले नहीं आए. मणिपुर में तो पृथकवास केंद्र को भी सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः-
मंत्रमुग्ध कर देंगी माउंट एवरेस्ट की ये अद्भुत तस्वीरें, काठमांडू वैली से दिखा खूबसूरत नजारा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 9:23 PM IST