देश दुनिया

कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को थेरेपी देने का काम कर रहा है यह कुत्ता । Harley the pug lifts the spirits of the medical staff at a Mexico hospital fighting Covid-19 | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को थेरेपी देने का काम कर रहा है यह कुत्ता

मैक्सिको सिटी हॉस्पिटल में तैनात है हार्ले द पग (फोटो- Twitter)

थेरेपी डॉग (Therapy Dog) के तौर पर प्रशिक्षित एक पग, मैक्सिको सिटी अस्पताल (Mexico City Hospital) में नये कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) से लड़ने वाले चिकित्सा कर्मचारियों के तनाव को दूर करने की कोशिश कर रहा है. हार्ले प्रत्येक दिन दो घंटे के लिए डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों का मनोरंजन करता है.

मैक्सिको सिटी. छोटे पीले रंग के जूते, काले चश्मे और एक सुरक्षात्मक सूट (Protective suit) पहने, हार्ले “द पग” (Harley The Pug) को एक थेरेपी देने वाले कुत्ते (Therapist Dog) के तौर पर प्रशिक्षित किया गया है. मैक्सिको सिटी अस्पताल में नये कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का काम करता है.

इस ‘हार्ले द पग’ (Harley The Pug) नाम के कुत्ते के पास बहुत महत्वपूर्ण काम है. वह मैक्सिको सिटी (Mexico City) के एक अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों को इमोशनल सपोर्ट देता है. मेडिकल स्टाफ ने कोविड-19 (Covid-19) के साथ रोगियों का इलाज करने वाले फ्रंट लाइन स्वास्थ्यकर्मियों (Front Line Health Workers) के तौर पर कम से कम 50 दिन बिताए हैं और तीन साल की उम्र का यह पग उन्हें कुछ आराम देने के लिए यहां है.

हार्ले को मिला हुआ है सह-थेरेपिस्ट का पद, स्वास्थ्यकर्मियों को खुशी देने के लिए है ट्रेंड
उसकी नौकरी के दौरान ‘सह-थेरेपिस्ट’ का पद मिला हुआ है, और वह अपने मालिक लूसिया लेडेस्मा टोरे के साथ काम करता है जो एक मनोवैज्ञानिक हैं. गले लगने और खेलने की सेवा की पेशकश करते हुए, वह अपने पीले बूटों और काले चश्मे में स्वास्थ्यकर्मियों के बीच खुशी फैला रहा है. यह पग पूरी तरह से अपने आपको पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (PPE) से ढंककर रखता है क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले है. लोग उससे मिलते हैं तो कहते हैं कि ‘अच्छा लड़का हार्ले’.

बता दें कि दुनिया वैश्विक महामारी (Global Pandemic) कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही है. इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की तादाद 46 लाख, 21 हजार, 125 तक पहुंच चुकी है. वहीं इससे अब तक 308,132 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके अलावा दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मरने वालों की तादाद 85 हजार के पार पहुंच गई है. इससे अब तक 14 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित बताए गए हैं. रूस (Russia) में संक्रमित लोगों का आंकड़ा ढाई लाख के पार पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: छोटी सी ‘टीचर’ की टेडी स्टूडेंट्स क्लास देख आपको बचपन याद आ जायेगी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 8:28 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button