देश दुनिया
हिंदी न्यूज़ – मुफ्त अनाज के लिए बिना राशन कार्ड वालों को करना होगा ये काम | adhaar central government free rations migrant labourers|nation Videos in Hindi

केंद्र सरकार (Central Government) ने प्रवासी मजदूरों (migrant labourers) को तीन महीने तक मुफ्त में राशन देने का फैसला किया है। इस योजना के तहत उन मजदूरों (Migrant Workers) को राशन (Free Ration) दिया जाएगा, जिनके पास किसी भी राज्य का राशनकार्ड (Ration Card) नहीं है.सिर्फ आधार कार्ड (Adhaar) से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें 15 जुलाई तक प्रति व्यक्ति के आधार पर 5 किलो गेहूं (Wheat) और 1 किलो चना मिलेगा.