रिंग रोड फिर खून से लाल… ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सेल्समैन की मौत

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- राजधानी में सड़क दुर्घटनाएं थम नहीं रही है। शनिवार सुबह फिर रिंग रोड नंबर एक पर सुंदर नगर टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार सेल्समैन को न केवल टक्कर मारी बल्कि रौंद डाला। सेल्समैन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त और चालक को गिरफ्तार कर लिया
डीडी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि शनिवार की सुबह 10.30 बजे आरडीए कालोनी, डीपरापारा निवासी आनंद प्रसाद (40) पिता शिवप्रसाद बाइक क्रमांक सीजी 04 केसी 1831 से सुंदर नगर जाने के लिए रिंग रोड एक पर टोल प्लाजा को पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रक क्रमांक एमएच 19 जेड 8392 के चालक रमाकांत बडगोजर (55) ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आनंद बाइक से उछलकर सड़क पर गिरा और ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की जेब से मिले आइडी प्रूफ के आधार पर उसकी पहचान की गई। सूचना पर मृतक का जीजा मकान नंबर 315 आरडीए कालोनी डीपरापारा रायपुरा निवासी मिथलेश कुमार राजभर (36) वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि रमाकांत यहां किराए के मकान में अकेले रहता था। पुलिस ने महाराष्ट्र के बेलगांव जिले के मुक्तई नगर निवासी ट्रक चालक रमाकांत के खिलाफ धारा 304 ए का अपराध दर्ज किया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117