देश दुनिया

मालदीव से 588 भारतीयों को लेकर रवाना हुआ नौसेना का INS जलाश्व, कल पहुंचेगा कोच्चि | Navy ship carrying 588 Indians from Maldives will reach Kochi on 17 May | nation – News in Hindi

मालदीव से 588 भारतीयों को लेकर रवाना हुआ नौसेना का INS जलाश्व, कल पहुंचेगा कोच्चि

मालदीव से 588 भारतीयों को लेकर कोच्चि के लिए रवाना हुआ आईएनएस जलाश्व (फाइल फोटो)

मालदीव (Maldives) में फंसे 588 भारतीय नागरिकों को लेकर भारतीय नौसेना (Indian Navy) का युद्धपोत INS जलाश्व आज सुबह कोच्चि के लिए रवाना हुआ है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह जहाज रविवार सुबह यहां पहुंच सकता है.

कोच्चि. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लागू अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों की वजह से मालदीव में फंसे 588 भारतीय नागरिकों को लेकर भारतीय नौसेना (Indian Navy) का युद्धपोत INS जलाश्व आज सुबह कोच्चि के लिए रवाना हुआ. रक्षा सूत्रों ने बताया कि समुद्र सेतु अभियान के दूसरे चरण में पोत में 70 महिलाएं, 21 बच्चे और 497 पुरुष सवार हैं. उन्होंने बताया कि यह जहाज रविवार सुबह यहां पहुंच सकता है.

एक सूत्र ने बताया कि क्षेत्र में प्रतिकूल मौसम की वजह से जहाज के रवाना होने में देरी हुई. इससे पहले 12 मई को यह पोत मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर कोच्चि पहुंचा था. नौसेना के एक अन्य पोत आईएनएस मगर ने ‘समुद्र सेतु अभियान’ के तहत मालदीव से 202 भारतीय नागरिकों को निकालकर मंगलवार को कोच्चि पहुंचाया था.

भारतीय उच्चायोग ने सरकार का किया आभार व्यक्त

मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में फंसे हुए भारतीयों की सुरक्षित देश वापसी सुनिश्चित करने के लिए द्वीपीय देश की सरकार का आभार जताया. भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘हम समुद्र सेतु अभियान के तहत मालदीव से करीब 1,500 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए मालदीव सरकार और सभी संबंधित एजेंसियों के अत्यधिक आभारी हैं.’भारत सरकार ने किया है आह्वाहन

भारतीय नागरिकों की पोत में सवार होने से पहले जांच की गई और उनके सामान को संक्रमणमुक्त किया गया. गौरतलब है कि विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत और ऑपरेशन समुद्र सेतु का आह्वाहन किया है.

(भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

 मुंबई में एक और पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत, 33 साल के ASI ने तोड़ा दम

वधावन परिवार को यात्रा की अनुमति देने वाले IPS ने फिर से ज्वाइन की ड्यूटी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 5:22 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button