ग्राम पंचायत पंवरजली का छोटा सा सहयोग जरूरत मन्दो को-सरपंच हरेंद्र

सबका संदेश
विगत दिनों दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत पंवरजली जनपद पंचायत पण्डरिया जिला कबीरधाम माननीय कलेक्टर महादेय जी कबीरधाम जिला पंचायत सी ओ जनपद के मार्ग दर्शन में जरूरत मद परिवार के लिए हरा सब्जी भीन्डी, टमाटर,मुनगा,लवकी,केला , हरी मिर्च, हरा धनिया, फल्ली तेल नमक, हल्दी ,मिर्च, धनिया ,डेटाॅल साबुन सामग्री ग्राम पंचायत पंवरजली के सरपंच,उपसरपंच,जनप्रतिनिधियों के द्वारा सहयोग प्रदान किये
इस अवसर पर इनका प्रयास सराहनीय रहा हरेन्द्र सिंह राजपूत सरपंच श्रीमती सवाना हेमलाल साहू उपसरपंच ,श्रीमती कुमारी साहू पंच, श्रीमती रनीया साहू पंच ,श्री रोहित राजपूत पंच श्रीमती संतोषी आनंद मानीकपुरी पंच ,श्री राजेश सिंह राजपूत पंच ,श्री पुकल सिंह राजपूत पंच श्रीमती सरस्वती साहू पंच श्री चीमन साहू पंच श्रीमती केवरा राजपूत पंच का सहयोग रहा आगे भी सभी का सहयोग बने रहने की अपेक्छा में -हरेंद्र
खबरों व प्रेस रिपोर्टर बनने 9425569117