पंडरिया ब्लाक सरपंच हरेंद्र ने जरूरत मदो को राशन बाटे व खुद कर रहे है दवा का छिड़काव -ग्रामवासियों ने माना आभार

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
जहा एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस से बचने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। शासन-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है तो वहीं जन प्रतिनिधि भी अपने क्षेत्रों में बेहतर काम कर रहे हैं। कबीरधाम जिले के पंडरिया जनपद पंचायत के ग्राम पंवरजली में सरपंच श्री हरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा गांव में पूरी सावधानी बरती जा रही है। इसी के चलते आज गांव उन्होंने सैनेटाइजर का छिड़काव किया।और लोगो को बचाव के तरीके भी बताए गए ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
सरपंच हरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि लाॅकडाउन और कोरोना महामारी के बीच लगातार लोगों की मदद की जा रही है। साथ ही जरूरतमंदो को राशन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और लाॅकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100