बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में घुसे हाथी, BSF जवान बोला- चार्ली अलर्ट, आ रहा है ‘मामा’ | A herd of elephants crossed the border from Bangladesh into India video viral | nation – News in Hindi
बांग्लादेश बॉर्डर पर भारतीय सीमा में घुसा हाथियों का झुंड
वीडियो में बांग्लादेश की सीमा पर हाथियों (Elephants) का एक झुंड बॉर्डर गेट को पार करते हुए दिखाई दे रहा है. हाथियों का यह झुंड बांग्लादेश से भारत की सीमा में आया.
वीडियो में बांग्लादेश की सीमा पर हाथियों का एक झुंड बॉर्डर गेट को पार करते हुए दिखाई दे रहा है. हाथियों का यह झुंड बांग्लादेश से भारत की सीमा में आया. ये घटना मेघालय के गारो हिल्स की है. मेघालय में हाथियों के झुंड को ‘मामा’ कहा जाता है.
Chalie 39 to control,, Mama aa raha hai, chhota ya bada victor koi bhi abhi mat bhejna,,,Sentry on duty announcing entry of a herd of elephants, across fence.
Free roaming Gajraj (respectfully called “Mama”) rule the jungles along international boundary in Garo hills Meghalaya. pic.twitter.com/ahSQ3u8Gvi— BSF (@BSF_India) May 14, 2020
इस खूबसूरत वीडियो को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने खुद अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. शेयर करते हुए लिखा, ‘चार्ली 39 टू कंट्रोल, मामा आ रहा है, छोटा या बड़ा विक्टर कोई भी अभी मत भेजना.’
They refer to the elephants as ‘Mama Dalgipa’ in Garo out of respect ???? Dalgipa means big– so Big Uncle ????????
— Upasana Ganguly (@upasana_ganguly) May 14, 2020
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 58 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जवान का हाथी को मामा कहना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग अपने-अपने तरीके से कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 4:58 PM IST