Uncategorized
पचास हजार कीमती चार किलो गांजा बरामद

कार में घूम-घूम कर गांजा बेचने वाला पकड़ाया
भिलाई। छावनी पुलिस ने क्वीट कार में घूम घूम कर गांजा बेचने वाले एक आरोपी को छावनी पुलिस ने पकडक़र उसके पास से पचास हजार रूपये कीमती 4 किलो गांजा बरामद किया है।
छावनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बिहार होटल केम्प 2 के पास सुपेला के शंकरपारा निवासी कृष्ण कुमार वर्मा 42 साल को अपनी क्वीट कार क्रमांक सीजी 07 बीके 4602 में गांजा रखकर बेच रहा था। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकडक़र उसके कार की तलाशी ली तो उसके कार से 4 किलो गांजा बरामद हुई जिसमें सौ-सौ एवं पचास पचास रूपये की पुडिय़ा बनाकर रखा हुआ था। आरोपी कृष्णा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह गांजा उडि़सा से लेकर आता है और यहां पर बेचता है।