देश दुनिया

लॉकडाउन: 17 मई के बाद केंद्र सरकार कई चीजों में दे सकती है ढील- येडियुरप्‍पा | central government may announce relaxation on many things after May 17 Karnataka CM BS Yediyurappa | nation – News in Hindi

लॉकडाउन: 17 मई के बाद केंद्र सरकार कई चीजों में दे सकती है ढील- येडियुरप्‍पा

केंद्र 17 मई के बाद ‘कई चीजों’ में ढ़ील की घोषणा कर सकता है : येदियुरप्पा

कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने कहा, ‘केंद्र सरकार 17 मई के बाद बहुत सी चीजों में ढील देने जा रही है. हमें इसका इंतजार करना चाहिये.

बेंगलुरु. कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि जल्द ही समाप्त होने वाली है, और ऐसे में कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने शुकवार को विश्वास जताया कि 17 मई के बाद केंद्र ‘कई चीजों’ में ढील देने की घोषणा कर सकता है.

17 मई के बाद बहुत सी चीजों की ढील दी जाएगी: येडियुरप्‍पा
येडियुरप्‍पा ने यहां पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये कहा, ‘केंद्र सरकार 17 मई के बाद बहुत सी चीजों में ढील देने जा रही है. हमें इसका इंतजार करना चाहिये. ‘उन्होंने कहा, ‘मेरे मुताबिक वे (केंद्र) हर चीज में ढील देंगे. पांच सितारा होटल जैसी चीजों या अन्य के लिये कुछ समय तक वह भले ही अनुमति नहीं दें, लेकिन अन्य चीजों के लिए वे अनुमति देने जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि इंतजार करिये और देखिये.

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन शुरूआत में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लागू किया गया था. इसके बाद इसे तीन मई तक बढ़ा दिया गया और एक बार फिर इसे 17 मई तक के लिये बढ़ाया गया.इससे पहले राज्‍य के पर्यटन मंत्री ने कही थी ये बात

कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सी टी रवि ने बुधवार को संकेत दिया था कि राज्य सरकार जिम, फिटनेस सेंटर एवं गोल्फ कोर्स खोलने की अनुमति देने जा रही है. उन्होंने कहा कि 17 मई के बाद स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुछ निश्चित होटलों को भी खोलने की अनुमति दी जाएगी.

अधिकारियों ने कहा कि मुजराई विभाग (मंदिरों के प्रशासन के प्रभारी) भी एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की योजना के तहत, जनता के लिये मंदिरों को खोलने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए मंदिर खोलना गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अधीन आता है.

ये भी पढ़ें: 

मास्क नहीं पहनने पर टोका तो पुलिस पर किया धारदार हथियार से हमला, 3 जवान घायल

किसानों, मछुआरों सहित इन लोगों की आमदनी बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री ने किए ऐलान

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 6:34 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button