छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्टील कालोनी में लॉकडाउन के दौरान शराबखोरी करते छ: गिरफ्तार

भिलाई। एक ओर कोरोना को लेकर पूरा देश मे दहशत है, उसके बचाव के लिए लॉकडाउन के साथ धारा 144 लगा हुआ है जहां 4 आदमी से अधिक एक जगह एकत्रित नही हो सकते, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग लगातार लाकडाउन और धारा 144 का उल्लंखन कर रहे है, इसमें असामाजिकतत्व अधिक है, जो आये दिन आठ दस लोग एकत्रित होकर शराब का सेवन और गाली गलौच कर रहे है, इसके कारण आम लोग बहुत परेशान है। इसी प्रकार का एक मामला आज स्टील कालोनी में सामने आया है। जहां आये दिन बड़ी संख्या में असामाजिकतत्व एकत्रित होकर शराब का सेवन और अय्यासी करने की शिकायत स्थानीय पार्षद द्वारा स्मृति नगर पुलिस चौकी में की गई जिसके आधार पर स्मृति नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 लोगों को पकड़कर धारा 151 के तहत कार्यवाही करेन की बात कही जा रही है। छ: लोगों में अधिकतर सेक्टर 10 के बतायो जा रहे है। बताया जा रहा है कि इन युवकों द्वारा दस हजार रूपये में यहां एक मकान किराये पर लिये हुए है, यह भी बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने इस मकान को किराये पर लिया है वह शहर से कही बाहर है और किराये पर मकाने लेने वाले के दोस्तों के दोस्त वहां रोज पहुंचकर पार्टी और रंगरेली मनाने का कार्य कर रहे हैं। जिसको लेकर वहां के स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था और वे लगातार दस दिनों से इसकी निगरानी कर रहे थे और जिसके बाद  पार्षद से इसकी शिकायत कर इन लोगों पर प्रतिबंध लगवाने की मांग कर रहे थे, जिसके आधार पर स्थानीय पार्षद ने इसकी शिकायत स्मृति नगर पुलिस चौकी में की, जिसके आधार पर इन सभी छ: लोगों पर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही हुई।

Related Articles

Back to top button