कोविड-19 से परिजन की मौत, परिवार के 9 सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि, कई लोग घेरे में | Maharashtra thane 9 family members confirmed infection after family death Covid-19 | maharashtra – News in Hindi
आठ मई को इस परिवार के एक 50 वर्षीय सदस्य की मृत्यु हो गई थी.
उल्हासनगर कस्बे के एक परिवार के नौ सदस्यों में शुक्रवार को कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है. एक सप्ताह पहले परिवार के एक सदस्य की मृत्यु के बाद सभी की लार के नमूने लिए गए थे.
उल्हासनगर नगर निगम के प्रवक्ता युवराज बडाने ने कहा, ‘आठ मई को इस परिवार के एक 50 वर्षीय सदस्य की मृत्यु हो गई थी. पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने अस्पताल से कहा था कि वे दाह संस्कार के दौरान सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करेंगे, जिसके बाद प्लास्टिक की चादर में लिपटे शव को उन्हें सौंप दिया गया. ‘ शव को घर ले जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने प्लास्टिक हटा कर शव का स्नान कराने जैसे अंत्येष्टि संबंधी कार्य किए.
अंतिम संस्कार में शामिल हुए 70 लोग
उन्होंने बताया, ‘अंतिम संस्कार में लगभग 70 लोगों ने हिस्सा लिया था.’ इसकी जानकारी के बाद अधिकारियों ने इन सभी का पता लगाया है. उन्होंने कहा कि उन सभी की जांच की गई. शुक्रवार को मृतक के परिवार के नौ सदस्यों में कोविड-19 की पुष्टि हुई. उन्हें पृथक कर उनका इलाज किया जा रहा है. नागरिक अधिकारियों ने कहा कि संपर्क में आने वाले बाकी लोगों को भी पृथक-वास में भेज दिया गया है.एक अधिकारी ने कहा कि नियमों के उल्लंघन को लेकर परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया भी जारी है. अधिकारियों ने कहा कि अब तक इस परिवार के 10 लोगों सहित उल्हासनगर में 89 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः-
रेलवे स्टेशन पर पुलिस अधिकारी ने गिटार के साथ गुनगुनाया ‘गुलाबी आंखें’, वीडियो हुआ वायरल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 10:33 PM IST