छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जहां पुलिस की छवि को कई लोग दागदार बनाने में लगातार लगे है वहीं कुछ पुलिस वाले

अपने अच्छे कार्यों से कर रहे है पुलिस विभाग का सर ऊंचा

विजय शर्मा के बाद अब ज्ञानेश्वर दंवांगन भी लोगों को करवा रहे है, भोजन

पैदल जाने वालों को गाड़ी में बैठाकर उनको पहुंचवा रहे हैं मंजिल तक

भिलाई। एक ओर जहां पुलिस वाले घुस लेकर एकतरफ कार्यवाही करने का तथा किसी को भी शराब से लेकर अन्य मामलों में फंसाकर अवैध उगाही, तथा जुा सटटा, जिस्मफरोशी करने वालों से सेटिंग कर अवैध कमाई करने और उनकी शिकायत करने पर शिकायतकर्ताओं का नाम उन लोगो को बताकर तथा अन्य कई प्राकर के कृत्य कर जहां पुलिस विभाग की छवि को खराब कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे पुलिस वालें भी है जो अपनी संवेदनशीला ओर मानवीयता के कारण पुलिस विभाग का नाम ऊंच किये हुए है। इसी में से एक ट्राफिक पुलिस में ही विजय शर्मा, पाण्डेय और ज्ञानेश्वर देवांगन है जिनका नाम सामने आते ही लोगों में उनके प्रति सम्मान जाग जाता है। वास्तव में ये लोग हर जगह अपनी मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए अपनु डयूटी के साथ साथ आये दिन लोगों की सभी तरीके से मदद करते रहते हैं, अभी कुछ ही दिन पूर्व खुसी्रपार गेट के पास स्थित न्यू राजेश होटल मे लगी आग ट्रापिक पुलिस के आरक्षक विजय शर्मा की सूझबूझ से होटल और आस पास के कई दुकानों खाक होने से बच गई, इसके अलावा वे बाहर से आ रहे मजदूरों को निगम को कहकर लोगों को आश्रय स्थल तक पहुंचाने और उनको भोजन की व्यवस्था कराने तथा जहां भी पता चल जाता कि यहां गरीब है, वहां उनको पका भोजन से लेकर सूखा राशन तक भिजवाने का कार्य लगातार लॉकडाउन में प्रारंभिक दिनों से ही करते आ रहे है। इसी दौरान ये जानकारी मिली कि विजय शर्मा अकेले लोगों की सेवा करने वाले नही बल्कि उन्ही के समाज और भी जिनका नाम ज्ञाानेश्वर देवांगन है जो दुर्ग चौकी में प्रधान आरक्षक है, कोनोरा वायरस की माहामारी के इस संकट के दौरान विगत 52 दिनों से आम नागरिकों का लॉक डाउन का पालन कराने के लिए ड्यूटी के दौरान जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने एवं पैदल चलते प्रवासी मजदूरो को उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए उस मार्ग में खाली जाते बडी वाहनों को रोककर उनसे उनका हाल चाल जानकर विनम्रता पूर्वक निवेदन करते आ रहे है कि इन मजदूरो को आगे तक छोड दो प्रधान आरक्षक द्वारा बताया गया कि वे ड्यूटी पर आते समय घर में बनने वाले भोजन को अधिक मात्रा में बनवाकर उनके पैकेट बनाकर ड्यूटी पर निकलते है मार्ग में उनको कोई जरूरतमंद दिखता जिसको भोजन की आवश्यकता हो वो पैकेट उन्हें दे देते है। प्रधान आरक्षक द्वारा बताया गया कि बहुत से सामाजिक संस्था द्वारा उन्हें ड्यूटी के दौरान जो खाने के पैकेट पानी बोतल, बिस्किट पैकेट अन्य खाद्य सामाग्री उन्हे मिलता है वे सभी सामग्री को एकत्र कर जरूरतमंदो को वितरित करते आ रहे है। लॉकडाउन 1 और 2 के दौरान इनकी ड्यूटी बाईक पेट्रोलिंग में लगाई गई थी इस दौरान वे दुर्ग शहर के प्रमुख मार्गों में सरकारी बुलेट से पेट्रोलिंग करते वक्त शहर के किसी भी चैराहे पर, मार्गो पर भीड भाड नजर आने पर वे उन्हे समझाईस देते आ रहे कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकले आवश्यक कार्य के लिए निकलते वक्त मास्क एवं सेनेटानिजर का उपयोग अवश्य करे शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे और अपने घर के आस पास रहने वाले जरूरतमंदो की मदद करें लॉकडाउन-3 में प्रधान आरक्षक की ड्यूटी अंजोरा बाईपास में लगाई गई है वे देखते है कि ड्यूटी के दौरान बाईपास में प्रवासी मजदूर पैदल चलते देख उनका दिल पसीज जाता है वे मजदूरो को रोककर उन्हे टेण्ट में बैठा कर पानी पिलाकर फिर उनके लिए भोजन के लिए समाज सेवी संस्था से संपर्क कर भोजन की व्यवस्था करना फिर उन मजदूरो को उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए खाली वाहन को रोककर उन मजदूरो को उनके मंजिल की ओर रवाना किया जा रहा है। प्रधान आरक्षक के द्वारा अभी तक हजारों की संख्या में जरूरतमंदो मजदूरो की सहायता कर चुके है।

Related Articles

Back to top button