नवा रायपुर विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन के गेट नंबर 1 में खड़ी कार जलकर राख
।। नवा रायपुर विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन के गेट नंबर 1 में खड़ी कार जलकर राख सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
संघ द्वारा पूर्व में ही इंद्रावती भवन में लगे फायर सिस्टम दुरुस्त करने मांग किया था शासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया ।
नया रायपुर :- नया रायपुर, विभागाध्यक्ष कार्यालय, इंद्रावती भवन के गेट नंबर 1 में खड़ी कार जो कार्यालय पंजीयक सहकारिता की श्रीमती सावित्री भगत संयुक्त पंजीयक की थी आज शाम लगभग 4:30 बजे जलकर 15 मिनट में ही राख हो गई और बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई। संगठन द्वारा इस संबंध में पूर्व में ही इंद्रावती भवन के सुरक्षाकर्मियों और नियंत्रण कक्ष के कर्मियों को इंद्रावती भवन में लगे फायर सिस्टम को दुरस्त करने एवं आग बुझाने नगर पालिक निगम रायपुर के फायर सेफ्टी कार्यालय के अधिकारी द्वारा विगत दिनों प्रशिक्षण दिया गया था। उनके द्वारा पूरे भवन में निरीक्षण कर भवन में लगे फायर सेफ्टी का परीक्षण भी किया जिसमें आग को बुझाने का अभ्यास भी किया जिसमें कुछ जगहों पर इंद्रावती भवन के फायर सिस्टम काम नहीं कर रहे थे जिसे पहले ही अवगत संबंधित अधिकारी को करा दिया गया था परंतु आज दिनांक तक फायर सिस्टम दुरुस्त नहीं किया गया है । संगठन द्वारा इंदिरा भवन के गेट में किसी भी अधिकारी कर्मचारी की गाड़ी 5 मिनट से अधिक खड़ी करने पर जुर्माने के तौर पर ₹500 लगाए हैं। तत्कालीन नोडल अधिकारी इंद्रावती भवन श्री प्रसन्ना आर द्वारा आदेश जारी कर इंद्रावती भवन के सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए थे परंतु उसका भी पालन नहीं हो रहा है। संघ ने बार-बार इस संबंध में सुरक्षाकर्मियों को गेट में गाड़ी खड़ी नहीं करने की हिदायत दी गई थी। इंद्रावती भवन की समस्याओं को अवगत कराने नोडल अधिकारी नियुक्त करने भी हमारे संगठन द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय को पत्र लिखा गया है। परंतु आज तक नोडल अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है। इससे पहले श्री सुबोध कुमार सिंह नोडल अधिकारी थे उनके भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद अभी
तक नोडल अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया है जिससे इंद्रावती भवन की समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारी नियुक्त नहीं है जिससे भी परेशानी कर्मचारी संगठनों को होती है। संघ ने मुख्य सचिव से इस संबंध में संज्ञान लेते हुए इंद्रावती भवन में लगे फायर सिस्टम को दुरस्त करने तथा गेटो में गाड़ी खड़ी नहीं करने सख्त निर्देश देने की मांग की गई है।।
डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संचनालय विभाग अध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100