देश दुनिया

COVID-19: कोरोना मरीजों की संख्‍या हुई 84712, भारत ने चीन को पीछे छोड़ा | COVID 19 With 84712 Cases India Crosses China Coronavirus Tally | nation – News in Hindi

COVID-19: कोरोना मरीजों की संख्‍या हुई 84712, भारत ने चीन को पीछे छोड़ा

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

आंकड़ों के मामले में भारत, चीन (china) से आगे निकल गया है. कोरोना वायरस (coronavirus) के मामलों के आधार पर भारत (India), दुनिया में 12वें स्‍थान पर आ गया है.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के बाजवूद संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. अगर ताजा आंकड़ों की बात करें तो कोविड-19 (Covid-19) के मामलों की संख्‍या बढ़कर 84712 हो गई है. राज्‍यों से प्राप्‍त ताजा जानकारी के आधार पर शुक्रवार शाम को यह आंकड़ा जारी किया गया है.

वहीं आंकड़ों के मामले में भारत चीन से आगे निकल गया है. कोरोना वायरस के मामलों के आधार पर भारत, दुनिया में 12वें स्‍थान पर आ गया है. भारत में अगर पिछले कुछ दिनों का आंकड़ा देखा जाए तो कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. पहले जहां रोजाना 1000-1200 मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब 3000 से ज्‍यादा केस रोजाना सामने आ रहे हैं.

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस के 1576 नए केस
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 933 नए मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक 17,512 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. पिछले 24 घंटे में शहर में 34 और लोगों की मौत हुई है. वहीं राज्‍य में एक दिन में 1576 केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 29100 हो गई है.बीएमसी ने बताया कि आज दिन में इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए 334 लोगों को शहर के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, अभी तक कुल 4,568 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में 650 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बीएमसी ने बताया कि 933 नए मामलों में से 231 ऐसे लोग हैं जिनकी रिपोर्ट 11-12 मई को विभिन्न लैब से आयी है. मुंबई के धारावी इलाके में अभी तक कुल 1,145 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.

गुजरात में कोरोना वायरस के 340 नए केस
गुजरात में कोविड-19 के 340 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर 9,932 हुए. वहीं 20 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या 606 हुई. अगर अकेले अहमदाबाद की बात करें तो वहां पिछले 24 घंटे में 261 नए केस सामने आए हैं. जबकि 14 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. अहमदाबाद में अब तक कोरोना वायरस के 7171 केस सामने आ चुके हैं. जबकि 479 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोविड-19 के 79 प्रतिशत मामले 30 निकाय क्षेत्रों से आए
कोविड-19 पर मंत्री समूह (जीओएम) को शुक्रवार को सूचित किया गया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से 79 प्रतिशत महज 30 निकाय क्षेत्रों से आए हैं. देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2,649 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 81,970 लोग इससे संक्रमित हुए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में, गुरुवार सुबह आठ बजे से आज सुबह आठ बजे तक, संक्रमण से 100 लोगों की मौत हुई है और देश में कोविड-19 के 3,967 नए मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से 1,685 लोग मुक्त हुए हैं और 34.06 प्रतिशत की दर से अभी तक 27,920 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं. बयान के अनुसार फिलहाल देश में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 51,401 लोगों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:

असम सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, कहा- 17 मई से 2 हफ्ते आगे बढ़ाया जाए लॉकडाउन

किसानों को सशक्त करके देश को आत्मनिर्भर बनाना, PM मोदी की दूरदर्शिता: अमित शाह

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 9:25 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button