छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग निगम के तीन निर्दलीय पार्षदों ने किया कांग्रस में प्रवेश

जनकल्याणकारी कार्यों को देख निर्दलीय पार्षदों का मिला साथ-वोर

दुर्ग। कोरोना जैसी जानलेवा वैश्विक महामारी के दौरान किए गए देशव्यापी लॉक डाउन में विधायक अरुण वोरा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल व महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में किए जा रहे शहर में जनकल्याणकारी कार्यों व प्रदेश की कांग्रेस सरकार की रीति नीति से प्रभावित होकर दुर्ग निगम के तीन निर्दलीय पार्षदों ने अपने समर्थकों सहित विधायक वोरा, श्री पटेल व महापौर बाकलीवाल के समक्ष विधिवत कांग्रेस प्रवेश किया। जिसमें वार्ड 55 पुलगांव की पार्षद श्रीमती हमेश्वरी निषाद, वार्ड 11 शंकर नगर से पार्षद सतीश देवांगन, वार्ड 29 अस्पताल वार्ड की निर्दलीय पार्षद श्रीमती बबीता यादव व पार्षद पति गुड्डू यादव ने अपने समर्थकों सहित सदस्यता पंजी में हस्ताक्षर कर कांग्रेस प्रवेश किया। श्री वोरा ने शाल श्रीफल व कांग्रेसी गमछा पहना कर स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के जीवन संकट की घड़ी में कांग्रेस के द्वारा आगे आकर जरुरतमंदो को राशन वितरण, वार्डो में सेनेटाइजेशन कार्य व रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास से अन्य दलों के जनप्रतिनिधि भी प्रभावित हो रहे हैं साथ ही केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों को असहाय छोडऩे के बाद कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने त्वरित निर्णय लेते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा ट्रेन का खर्च वहन कर रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को अब तक कोरोना नियंत्रण के लिए  राशि व सुविधा नहीं उपलब्ध कराने में संवेदनहीनता बरता जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा प्रदेश में किसी को भूखा नहीं रहने देने की है, संकट के दौर में जरूरतमंदों ने कांग्रेस पार्टी से अपनत्व महसूस किया है। ऐसे में निर्दलीय पार्षदों का कांग्रेस प्रवेश एक अच्छा संकेत है।

कांग्रेस प्रवेश पर स्वागत करने वालो में ब्लाक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, मनदीप भाटिया, बिजेंद्र भारद्वाज, सुशील भारद्वाज, अंशुल पांडेय, पप्पू श्रीवास्तव थे।

Related Articles

Back to top button