किसानों को सशक्त बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाना, यही मोदी जी की दूरदर्शिता: गृह मंत्री अमित शाह | amit shah praises modi government for big announcements for farmers | nation – News in Hindi
गृह मंत्री अमित शाह ने की मोदी सरकार की प्रशंसा.
शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज से किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं कीं.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी सरकार का विश्वास है कि किसानों के कल्याण में भारत का कल्याण निहित है. आज किसानों को दी गई यह अभूतपूर्व सहायता मोदी जी की किसानों को सशक्त बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की दूरदर्शिता को दर्शाता है. इसके लिए मैं पीएम मोदी जी और निर्मला सीतारमण जी को बधाई देता हूं.’
मोदी सरकार का विश्वास है कि किसानों के कल्याण में भारत का कल्याण निहित है। आज किसानों को दी गयी यह अभूतपूर्व सहायता मोदी जी की किसानों को सशक्त बनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की दूरदर्शिता को दर्शाता है। इसके लिए मैं @narendramodi जी और @nsitharaman जी को बधाई देता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) May 15, 2020
गृह मंत्री ने इस संबंध में कुछ अन्य ट्वीट भी किए. इसमें उन्होंने किसानों के उठाए गए कदमों की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार ने लॉकडाउन में किसानों को राहत देते हु 74300 करोड़ रुपये की फसल को MSP पर खरीदा. पीएम किसान योजना से 18700 करोड़ रुपये उनके खाते में दिए गए. फसल बीमा योजना से 6400 करोड़ दिए गए हैं. विषम परिस्थितियों में भी किसानों के प्रति मोदी जी की यह संवेदनशीलता सम्पूर्ण विश्व के लिए अनुकरणीय है.’
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 में मिल सकती हैं ये छूट, 11 राज्य कर रहे हैं ये प्लानिंग
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 8:44 PM IST