राजनांदगांव मेडिकल कालेज के आईसीयू से चोरी हुआ मंगलसूत्र, मरीज के परिजनों ने अधीक्षक से लगाई गुहार

राजनांदगांव मेडिकल कालेज के आईसीयू से चोरी हुआ मंगलसूत्र, मरीज के परिजनों ने अधीक्षक से लगाई गुहार
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
राजनांदगांव- राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के आईसीयू रूम से मरीज के मंगलसूत्र चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त आशय की शिकायत करते हुए मरीज के परिजन मनोज यादव ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से चोरी हुए मंगलसूत्र को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। मनोज द्वारा की गई शिकायत से पता चला कि 13 मई को दूज बाई पति मनोहर यादव निवासी मारूटोला खैरागढ़ जिसकी तबियत अचानक खराब होने के कारण उसे सुबह मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव के आईसीयू वार्ड बैड नंबर 4 में एडमिट किया गया था लेकिन दोपहर 3 से 3.30 बजे के बीच दूज बाई की मौत हो गई। सुबह जब दूज बाई को एडमिट किया गया था उस समय उसके गले में मंगलसूत्र था लेकिन उनकी मौत के बाद गले में मंगलसूत्र नहीं था जब शव को घर ले जाकर देखा गया तो कपड़ों में टूटा हुआ मोती मिला जिससे यह प्रतीत होता है कि आईसीयू वार्ड में ही किसी के द्वारा चोरी किया गया है। मनोज यादव ने अधीक्षक से मंगलसूत्र वापस दिलवाकर गरीब परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100