देश दुनिया

जल्द शुरू हो सकती हैं फ्लाइट्स! एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किए यात्रियों के लिए जरूरी नियम Airports Authority of India has released steps that must be followed by passengers things to remember before travelling in flights | business – News in Hindi

जल्द शुरू हो सकती हैं फ्लाइट्स! एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किए यात्रियों के लिए जरूरी नियम

जल्द शुरू हो सकती हैं फ्लाइट्स! Airport Authority ने जारी किए नए नियम

जल्द ही घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की संभावना के साथ एएआई ( Airports Authority of India) ने कुछ कदम जारी किए हैं, जिनका पालन करना यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा.

नई दिल्ली. लगभग 50 दिन के लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार (Government of India) अब विमान सेवा भी जल्द शुरू कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार 17 मई से बाद एयरपोर्ट खोलने की घोषणा कर सकती है. एएआई (Airports Authority of India) ने जल्द ही घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू करने की संभावना के साथ, कुछ कदम जारी किए हैं जिनका पालन करना यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा. AAI ने ट्वीट पर इस बार में जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: जानिए कैसे-कौन और कहां बनेगाा आपका किसान क्रेडिट कार्ड

आइये आपको बताते हैं इन नियमों के बारे में:
 >> केवल वेब-चेकइन की अनुमति है

>> कोई केबिन लगेज ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

>> फोन पर आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य होगा.

>> मास्क और हाथ के दस्ताने जैसे सुरक्षात्मक गियर पहनना सबके लिए जरूरी

>> 4 फीट की दूरी बनाकर रखनी सबके लिए जरूरी

>> एयरपोर्ट स्टाफ के साथ को-ऑपरेट करना होगा जरूरी

>>  यात्री अब अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर भी लेकर जा सकते हैं

19 मई से 2 जून के बीच स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट्स
लगभग 50 दिन के लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए रेल सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. इसके बाद अब सरकार जल्द ही फ्लाइट सेवा भी शुरू करने जा रही है. खबर है कि रेलवे की तरह की लोगों को घर पहुंचाने के लिए एअर इंडिया 19 मई से 2 जून के बीच स्पेशल डोमेस्टिक फ्लाइट्स की शुरुआत करने जा रही है. इनमें से ज्यादातर फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से होंगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट में इस कंपनी ने लिया बड़ा फैसला! बढ़ा रही हैं कर्मचारियों की सैलरी

23 मार्च से बंद है फ्लाइट्स
आपको बता दें कि DGCA ने 19 मार्च को ऐलान किया था कि 23 मार्च की आधी रात 1.30 बजे से भारत में कोई भी इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स नहीं चलेंगी. वहीं. डोमेस्टिक फ्लाइट्स 24 मार्च से बंद है. DGCA ने कुछ फ्लाइट्स को 17 मई के बाद से चलाने का फैसला रेलवे के ट्रेन चलाने के ऐलान के बाद लिया है. रेलवे 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनें चला रहा है. एसी क्लास की इन ट्रेनों में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग आज शाम 4 बजे से हो सकती है. किराया राजधानी ट्रेनों के बराबर रखा गया है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 7:42 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button