Jammu cop plays guitar sings Gulabi Aankhen outside railway station video viral | रेलवे स्टेशन पर पुलिस अधिकारी ने गिटार के साथ गुनगुनाया गुलाबी आंखें, वीडियो देख ठहर जाएंगी आंखें | nation – News in Hindi


पुलिस अधिकारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जम्मू तवी में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसवाले ने स्टेशन (Railway station) पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गिटार बजाया और गाना भी गुनगुनाया.
जम्मू पुलिस अधिकारी का रेलवे स्टेशन पर गाना गुनगुनाते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया (Social media viral) पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. देखिए Video…
SDPO east Jammu singing #railway station @jammu for passengers of first train out of jammu during #covid@JmuKmrPolice @igpjmu pic.twitter.com/adggPJ3kMs
— Mukesh Singh (@mukesh_ips_jk) May 14, 2020
खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना
यात्रियों के लिए एक पुलिस द्वारा गाना गाए जाने के बाद वहां पर मौजूद लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. दरअसल, हाथों में गिटार लेकर लोगों के लिए गाना गाने वाले पुलिस अधिकारी जम्मू ईस्ट रेलवे के SDPO थे. इस दौरान लोग जहां उनका वीडियो बनाने में मशगूल दिखे. खास बात ये रही कि गाना गाते वक्त भी SDPO लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए नजर आए. गाना गाने के दौरान उन्होंने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था.
यूजर्स ने बताया तनाव दूर करने का अच्छा बहाना
एक पुलिस अधिकारी द्वारा गाना गुनगुनाने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि ये तनाव का माहौल है और ऐसे समय में पुलिस अधिकारी गाना गुनगुना तनाव दूर करने का एक अच्छा बहाना है.
ये भी पढ़ेंः-
VIDEO: सड़क पर यूज्ड PPE किट पहनकर घूमता मिला शख्स, मचा हड़कंप
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 6:24 PM IST