Uncategorized

प्रदेश प्रवक्ता jcc जे वीरेन्द्र सिंह बघेल ने कहाँ की सरकार मजदूरों के लिये नियम निर्देश बनाये नही बहुत देरी हो जाएगी

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

संवाददाता: प्रयास कैवर्त
प्रदेश प्रवक्ता jcc जे वीरेन्द्र सिंह बघेल ने कहाँ की सरकार मजदूरों के लिये नियम निर्देश बनाये नही बहुत देरी हो जाएगी

मजदूरों के वीडियो फोटो और दुर्दशा देखकर मुझे कुछ कड़वे बात लिखने के लिये मजबूर कर रहे है
आप 20 लाख करोड़ बजट ले आये खुसी हुई पर क्या इससे उन गरीब मजदूरों की हालत और जो इस दुनिया को छोड़ के चल दिये उनको कुछ लाभ मिलेगा
सरकार प्रशासन मजदूरों के लिये नियम निर्देश बनाये
इसमें कोई दो राय नहीं कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो लगातार लोगों की मदद में जुटे हैं लेकिन सभी नहीं। पुलिस को यह समझना चाहिए कि यह आपदाकाल है, और इस वक्त में पुलिस की जिम्मेदारी बेहद अहम हो जाती है। विभिन्न प्रदेश सरकारों को और जिला स्तर के अधिकारियों को पुलिसकर्मियों को आदेश देना चाहिए कि अगर वे किसी भी मजदूर को कहीं भी पैदल चलते देखते हैं, तो उसे तत्काल रोककर शेल्टर होम में रुकवाया जाए। स्थानीय प्रशासन से बात करके उनके खाने-पीने की व्यवस्था कराई जाए और फिर उनकी मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें प्राथमिकता के आधार पर उनके गांव भेजा जाए। आगे की व्यवस्था उनका स्थानीय प्रशासन उसी के अनुरूप करे, जिसके अनुरूप ट्रेनों-बसों से लाए जा रहे श्रमिकों के साथ की जा रही है
मेरा भूपेश सरकार से अनुरोध है कम से कम अपने राज्य में जो बाहर से श्रमिक आ रहे है उनको तत्कलीन घर पहुँचाने की व्यवस्था के साथ खाने पीने की भी व्यवस्था करें
नही साहब बहुत देरी हो जाएगी

प्रदेश प्रवक्ता jcc जे
वीरेंद्र सिंह बघेल

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button