योगी सरकार का फरमान: UP के मेडिकल स्टोर रोज खांसी, जुकाम, बुखार की दवा लेने आने वालों की देंगे डिटेल- Yogi government orders all medical stores will give daily details of those who take medicines for cough cold fever upad upas | aligarh – News in Hindi


यूपी सरकार की तरफ से प्रदेश के मेडिकल स्टोर्स के लिए नया फरमान जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब आप किसी भी मेडिकल स्टोर और संचालक के पास बुखार, जुकाम और खांसी की दवा खरीदने जाएंगे तो वो आपसे पूछेगा कि आपका नाम क्या है? आप कहां रहते हैं? और आपका मोबाइल नंबर क्या है? इस जानकारी के बाद बुखार, जुकाम और खांसी की दवा के बारे में भी मेडिकल स्टोर संचालक आपसे जानकारी लेगा.
उत्तर प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर एके जैन ने इस संबंध में सभी जिला औषधि प्रशासन अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. अब जब भी आप किसी भी मेडिकल स्टोर और संचालक के पास बुखार, जुकाम और खांसी की दवा खरीदने जाएंगे तो वो आपसे पूछेगा कि आपका नाम क्या है? आप कहां रहते हैं? और आपका मोबाइल नंबर क्या है? इस जानकारी के बाद बुखार, जुकाम और खांसी की दवा के बारे में भी मेडिकल स्टोर संचालक आपसे जानकारी लेगा.
रोज शाम 5 बजे तक मेडिकल स्टोर संचालक अपलोड करेंगे डेटाशासन ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को साफ तौर से कहा है कि तमाम डेटा रोज शाम 5 बजे तक सरकार द्वारा उपलब्ध गए पोर्टल पर अपलोड कर दें. यह डेटा सीधे राज्य सरकार को प्राप्त हो जाएगा. मेडिकल स्टोर को पोर्टल से सीधे डेटा डालने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. यानी बीच में किसी को भी डाटा को छेड़छाड़ या बदलने की इजाजत नहीं होगी. सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को शासन के लिंक पर हर दिन शाम 5 बजे तक जानकारी देनी ही होगी.
डिटेल मिलने के बाद सरकार का ये होगा एक्शन
सरकार उम्मीद कर रही है कि इस डेटा के माध्यम से जिन लोगों में खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण होंगे उनसे सीधे मोबाइल पर बातचीत करके संबंधित जिले में उनको इलाज के लिए भेजा जाएगा. साथ ही कोविड-19 पर क्वारेंटाइन भी कराया जाएगा. कम संसाधन के आधार पर इस सुविधा के जरिए से ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 की पहचान की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें:
देश के लगभग 13 लाख प्रवासी लौटे UP, हफ्तेभर में ट्रेन से 4.3 लाख लोग आए
शोभन सरकार के अंतिम संस्कार में भीड़ पर FIR, गिरफ्तारी देने पहुंचे सपा विधायक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए अलीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 4:03 PM IST