देश दुनिया

7 Points में जानें वित्त मंत्री के बयान की बड़ी बातें, किसानों-मछुआरों सहित इन लोगों मिलेगा 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का फायदा – Nirmala Sitharaman announced 3 stimulus package for fisheries farmers dairy cooperatives Agri-Infrastructure Fund | business – News in Hindi

7 Points में जानें वित्त मंत्री के बयान की बड़ी बातें, किसानों और मछुआरों सहित इन लोगों मिलेगा राहत पैकेज का फायदा

7 Points में जानें वित्त मंत्री के बयान की बड़ी बातें, किसानों और मछुआरों सहित इन लोगों मिलेगा राहत पैकेज का फायदा

फाइनेंस मिनिस्टर ने तीसरे चरण का पैकेज जारी किया है. ये पैकेज खेती-किसानी, फिशरीज और इससे जुड़े कामकाज में लगे लोगों के लिए है. आइये आपको बताते हैं कि इस पैकेज में किसानों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे..

नई दिल्ली. फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के तीसरे चरण का ऐलान किया है. फाइनेंस मिनिस्टर ने तीसरे चरण का पैकेज जारी किया है. ये पैकेज खेती-किसानी, फिशरीज और इससे जुड़े कामकाज में लगे लोगों के लिए है. आइये आपको बताते हैं कि इस पैकेज में किसानों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे..

1. सीतारमण ने ऐलान किया कि 1 लाख करोड़ रुपए एग्रीगेटर्स, FPO, फार्मर प्रोड्यूसर को दिए जाएंगे ताकि गोदाम, स्टोरेज सेक्टर बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा. किसान निर्यात में मदद करते हैं लेकिन भंडारण की कमी और संवर्द्धन के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का फंड दिया जाएगा. इससे कीमत बढ़ाने में भी मदद मिलेगी और किसानों की आय बढ़ेगी.

2. माइक्रो फूड एंटरप्राइज के लिए सरकार 10,000 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है. इसमें स्थानीय कंपनियों को सपोर्ट किया जाएगा. जैसे बिहार का मखाना, यूपी के आम, जम्मू-कश्मीर के केसर जैसे खेती में कलस्टर बनाया जाएगा. इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी.

3. 3 लाख किसानों की मदद के लिए 2.5 लाख करोड़ कार्ड दिए जाएंगे. अब प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछुआरों की मदद के लिए 11,000 करोड़ रुपए दिए जा रहे है. इससे 55 लाख से ज्यादा रोजगार बढ़ेंगे.4. हर्बल कल्टीवेशन के लिए 4000 करोड़ रुपए का फंड दिया जा रहा है. नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड्स (NMPB)25 लाख हेक्टेयर में इसकी खेती होगी. इससे किसानों को 5000 करोड़ रुपए की आमदनी होगी. जन औषधि की खेती करने के साथ उसका नेटवर्क किया जा रहा है.

5. मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों के लिए 500 करोड़ रुपए का पैकेज दिया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में जो लोग मधुमक्खी पालन करते हैं उन्हें इससे सपोर्ट मिलेगा. 2 लाख मधुमक्खी पालन करने वाले लोगों की आमदनी बढ़ेगी.

6. TOP यानी टमाटर प्याज और आलू की खेती के लिए जो सपोर्ट दिया जा रहा था उसे अब बढ़ाकर बाकी फल सब्जियों को भी दिया जाएगा. माला ढुलाई पर 50 फीसदी और कोल्ड स्टोरेज में रखने पर 50 फीसदी की सब्सिडी दी जा रही है. इसके लिए 500 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

7. सीतारमण ने कहा कि देश की ज्यादातार आबादी खेती से जुड़ी हुई है. लिहाजा उस सेक्टर पर फोकस करना जरूरी है. कृषि और उससे जुड़े कामकाज के लिए आज का पैकेज जारी किया जा रहा है. सीतारमण ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ऐसे प्रावधान किए ताकि रबी फसल की कटाई हो सके. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रोक्योरमेंट भी किया जा रहा है. पिछले दो महीने में लॉकडाउन के दौरान कृषि को सरकार ने पूरी तरह सपोर्ट किया है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 5:33 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button