देशभर के 74 बैंक खातों से 1 करोड़ उड़ाने वाले 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार- deoghar police arrest 8 cyber criminals in icici bank fraud case jhnj | deoghar – News in Hindi


आईसीआईसीआई बैंक के 74 खातों से एक करोड़ उड़ाने वाले 8 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने खाताधारकों को फोनकर अपने को बैंक अधिकारी बताया. फिर उनसे बैंक खातों से संबंधित जानकारी लेकर कुल 74 खातों से एक करोड़ से ज्यादा रुपए निकाल लिए.
देवघर के एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि इस मामले में बैंक की भूमिका की भी तफ्तीश की जा रही है. साथ ही सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ कर कैश बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
गिरफ्तार साइबर अपराधी में से अजीत मंडल, चेतलाल मंडल, शमीम अख्तर, मुकेश मंडल और राजू मंडल जिले के कर्रो थानाक्षेत्र के रहने वाले है, जबकि लल्लू कुमार मोहनपुर थानाक्षेत्र निवासी है. दुमका जिला के सरैयाहाट निवासी कृष्णा यादव एवं बिहार के बांका जिला निवासी दिनेश कुमार के रूप में दो ठगों की पहचान हुई है.
बैंक अधिकारी बताकर ली खातों की जानकारी साइबर अपराधियों ने खाताधारकों को फोनकर अपने को बैंक अधिकारी बताया. और खाता बंद होने की चेतावनी देते हुए केवाईसी अपडेट करने को कहा. फिर उनके बैंक खातों से संबंधित जानकारी लेकर कुल 74 खातों से एक करोड़ से ज्यादा रुपए निकाल लिए. इस संबंध देवघर स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा के प्रबंधक चैतन्य कुमार ने गत 11 मई को साइबर थाने में मामला दर्ज कराया. कांड संख्या 25/20 में आईपीसी की धारा 403/405/419/420/467/468/471/120बी एवं 66 बी,सी,डी /84 सी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ. जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम का गठन किया. इसी टीम ने छापेमारी कर 8 अपराधियों को दबोचा है.
रिपोर्ट- रितुराज सिन्हा
ये भी पढ़ें- बोकारो स्टील प्लांट में एक सप्ताह में दूसरा हादसा, काम के दौरान दो मजदूर झुलसे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देवघर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 4:33 PM IST