कोरोना संकट में अब Zomato ने 13 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी और 50% तक सैलरी घटाने का फैसला किया-Zomato lays off 13 Percent of its toal workforce 50 Precent pay cut for employees | business – News in Hindi


कोरोना से फूड बिजनेस पर मंडराया बड़ा संकट
ऑनलाइन फूड डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी जोमैटो (Zomato) ने इस संकट की घड़ी में अपने 13 फीसदी कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है.
सैलरी में होगी 50 फीसदी की कटौती-जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कर्मचारियों को एक मेल लिखकर बताया है कि कम वेतन वाले लोगों के लिए कम कटौती और उच्च वेतन वाले लोगों के लिए अधिक कटौती (50% तक) प्रस्तावित की जा रही है. उन्होंने आगे कहा, हमें अपने सभी सहयोगियों को एक चुनौतीपूर्ण काम का वातावरण देना है, लेकिन हम अपनी वर्कफोर्स के लगभग 13 फीसदी हिस्से के लिए ऐसा नहीं कर पाएंगे.
UBER भी कर चुकी हैं छंटनी का ऐलान- ऑनलाइन कैब सर्विस देने वाली UBER ने अपने 14 फीसदी यानी 3700 कर्मचारियों को निकाल दिया है.
सिर्फ 3 मिनट की वीडियो कॉल में गई 3700 लोगों की नौकरी- उबर ने इन कर्मचारियों को जूम के जरिए वीडियो कॉल कर कहा कि कोविड-19 महामारी एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है.इससे बचने के लिए उबर ने कर्मचारियों से कहा कि वह अब उनकी जरूरत नहीं है.उबर ने कहा कि हम 3500 फ्रंटलाइन कर्मचारियों को निकाल रहे हैं. आपका काम प्रभावित हुआ है और आज आपका उबर के साथ काम करने का अंतिम दिन है. कई कर्मचारियों ने उबर के व्यवहार की निंदा की और कहा कि कंपनी को पहले नोटिस देना चाहिए था. अचानक कॉल करके 3700 कर्मचारियों को नौकरी से निकलना उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें-World Bank ने भारत में गरीबों की मदद के लिए दिए 7600 करोड़ रुपये
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 3:38 PM IST