Uncategorized
सियान सदन वैशालीनगर वार्ड 15 में पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजली
भिलाई। सियान सदन वैशालीनगर वार्ड 15 में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। सभा में मोहनलाल गुप्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हलवाई गुप्ता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पुलवामा के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजली देते हुए घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर दो मिनट का मौन श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम में सियान सदन के अध्यक्ष तरसेमलाल मेहरा, रतनलाल गोयल, शारदा प्रसाद पाटकर, एमएल गौर, राजपाल सिंह, राघव गुलहाने ढिढे, श्री कर्माकर, शारदा चरण पांडेय, श्री विश्वकर्मा, रामायण मिश्रा, श्री गीते, दिनेश मिश्रा, अशोक भाई सहित गणमान्य साथी उपस्थित थे।