AICC सदस्य मंजू सिंह को के एस के महानदी के भूविस्थापितो ने 20 मजदूरों की बहाली समेत कारखाना प्रबन्धन के मनमानी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा
सबका संदेश /भारत/छत्तीसगढ़
अकलतरा: छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एच एम एस) यूनियन ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मंजू सिंह को के एस के महानदी पावर कम्पनी के द्वारा द्वेष पूर्वक कूटरचना करके नौकरी से निकाले गये 20 भूविस्थापितो मजदूरो की बहाली कराने के लिए ज्ञापन सौंपा मजदूरों ने उनको बताया कि 20 श्रमिक नेताओ को नौकरी से निकालने के बाद उनका खुले आम शोषण किया जा रहा है किसी भी जायज माँगो पर बात रखने पर सीधा नौकरी से निकालने के साथ ही प्लांट बन्द करने की धमकी दिया जा रहा है, मजदूरों ने आगे उनको बताया कि छत्तीसगढ़िया मजदूरो से भेदभाव किया जा रहा है
बाहरी मजदूरों को प्रमोशन इंक्रीमेंट के अलावा सभी सुविधा प्रदान किया जा रहा है जबकि स्थानीय भूविस्थापितो को किये गए घोषणा 17 हजार न्यूनतम वेतन और प्रमोशन को रोक दिया गया और उल्टे हर साल 10% किये जाना वाला इंक्रीमेंट को भी 2 साल से नही दे रहा है, साथ ही मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने उनको बताया कि विधानसभा में भी कुछ प्रशासनिक अधिकारियो से मिलीभगत करके श्रम मंत्री को गलत जानकारी दी गयी है कि वहाँ पर अनुमोदित दर पर खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि धरातल में ऐसा कुछ नही है इसके विपरीत बाजार भाव से अधिक रेट में समोसे आलू गुंडे बड़ा जैसे नास्ता और चाय को बेचा जा रहा है, इसके अलावा विधानसभा में 6 विश्राम गृह होने की जानकारी दी गयी है जो पूर्णतः झूठ है, कंपनी प्रबन्धन द्वारा कारखाना अधिनियम और औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा की खुले आम धज्जियाँ उड़ाया जा रहा है मजदूरों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है प्लांट परिसर के अन्दर के रोड इतने खतरनाक है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, ड्यूटी में कार्यरत मजदूरों ने श्रीमती मंजू सिंह जी से निवेदन किया है कि हर हाल में 20 भूविस्थापितो के पीछे के परिवार को देखते हुए इस संकट भरे समय में यथाशीघ्र बहाल कराने के साथ कारखाना प्रबंधक के मनमानी पर रोक लगाने उचित कदम उठाने का निवेदन किये है।
जिस पर AICC सदस्य मंजू सिंह ने कहा है कि जिस प्रकार से के एस के प्रबन्धन का मजदूर किसान विरोधी रवैया है उसे बर्दाश्त नही किया जायेगा उन्होंने आश्वासन दिया है कि 20 मजदूरों की बहाली के साथ अन्य कार्यरत मजदूरों के साथ जिस प्रकार का सौतेला ब्यवहार किया जा रहा है और उनका शोषण किया जा रहा है यह निंदनीय है, के एस के प्रबन्धन को जिन 8 गाँवो ने विकास का सपना देख कर जमीन दिया है उसके बाद कारखाना प्रबन्धन वादाखिलाफी कर रहा है आदर्श पुनर्वास नीति के तहत प्रभावित क्षेत्र में स्कूल हॉस्पिटल, बिजली पानी सड़क शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना है किंतु कारखाना प्रबन्धन के द्वारा अपना निजी स्वार्थ साधा जा रहा है और छत्तीसगढ़ के कोयला पानी जमीनों का दोहन करके क्षेत्रवासी और प्रभावित लोगो के साथ जिस प्रकार अन्याय किया जा रहा है इसकी शिकायत शासन प्रशासन से किया जाएगा, साथ ही प्रभारी मंत्री, श्रम मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को इस मामले की शिकायत की जायेगी सरकार मजदूर किसानो के समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार कांग्रेस सरकार मजदूर किसान हित में कार्य भी कर रही है।।।सबका संदेश।।
NSUI के जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया ने कहा है कि कारखाना प्रबन्धन ने जनसुनवाई करते समय जो वादा किया है उसमे से कोई भी वादा पूरा नही कर रहा है स्थानीय युवा बेरोजगारों की उपेक्षा की जा रही है ग्रीन बेल्ट के नाम पर खाना पूर्ति करके पर्यावरण प्रदूषण फैला रही है जिस प्रकार का पिछले 10 सालों में कारखाना का इतिहास रहा है वह हमेशा छल और शोषण का रहा है सरकार अब बदल चुकी है मजदूर किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नही करेगी इस अवसर पर अमित केडिया, विशाल सिंह, राज सिंह, विजय खांडेल,पृथ्वीराज सिंह, अमित यादव,अमन सोनवानी आदि उपस्थित थे।