COVID-19: भोपाल के कोरोना हॉटस्पॉट में एडवांस में कब्रों की खुदाई से सनसनी, 1 माह में 38 शव दफन | excavation-of-graves-at-advance-in-bhopal-covid-19-hotspot-mpmr | bhopal – News in Hindi


भोपाल के जहांगीराबाद में एडवांस में कब्रों की खुदाई से फैली सनसनी.
COVID-19: भोपाल के जहांगीराबाद स्थित कब्रिस्तान में पहले से कब्र खोदने को लेकर बढ़ी चिंताएं. कोरोना वायरस से मरने वालों के लिए अलग से खोदी जा रही कब्र.
1 महीने में 38 शव सुपुर्द-ए-खाक
जहांगीराबाद इलाके में अभी तक कोरोना वायरस के 250 मरीज सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. यहां पर करीब 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है. मौत के इन आंकड़ों के बीच कब्रिस्तान में कब्र की खुदाई से लोगों की चिंता बढ़ गई है. जद्दा कब्रिस्तान में 2 दिन पहले जेसीबी की मदद से 12 कब्रों की खुदाई कराई गई. कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष रेहान ने बताया कि 1 महीने में 38 शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया है. यहां पर हमीदिया के अलावा कोरोना अस्पताल से सीधे डेड बॉडी आती है. इन डेड बॉडीज को ज्यादा समय तक रखा नहीं जा सकता, इसलिए पहले से कब्र खोदी गई है. उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान के एक हिस्से में संदिग्ध शवों को दफनाया जाता है.
लेबर नहीं मिल रहे, इसलिए एडवांस में कामभोपाल के कोरोना हॉटस्पॉट में बड़ी संख्या में कब्रों की खुदाई के पीछे, लॉकडाउन को भी एक वजह बताया जा रहा है. कब्रों की खुदाई को लेकर उठे सवालों पर जद्दा कब्रिस्तान कमेटी का कहना है कि कब्र खुदवाना हमारी मजबूरी है. क्योंकि रात के वक्त लेबर नहीं मिलती है. यहां नगर निगम के कर्मचारी भी नहीं है. ऐसे में पहले से कब्रिस्तान में व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें-
भोपाल: पूरे महीने बंद था प्रतिष्ठान, फिर भी अप्रैल का बिजली बिल आया 29 हजार
देश भर में स्कूल-कॉलेज बंद लेकिन MP की जेलों में चल रही हैं रेग्युलर क्लासेस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 1:58 PM IST