सड़कों पर लाखों प्रवासी मजदूर परिवारों की बदहाली हृदयविदारक, सरकारें कारगर कदम उठाएं – मायावती- Hunger of millions of migrant working families on the streets of the country heartbreaking Mayawati tweets governments should take effective steps upas | lucknow – News in Hindi
बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)
बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने ट्वीट किया है कि देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे/लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलकते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी दृश्य हृदयविदारक व अति-दुःखद.
कारगर व्यवस्था तत्काल लागू करें
इस दौरान भूख बदहाली से जूझते ये लोग सड़क दुर्घटनाओं का भी शिकार हो रहे हैं. कुछ ऐसे ही दम तोड़ दे रहे हैं. इन्हीं घटनाओ्ं को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मांग की है कि केंद्र और राज्य की सरकारें इस स्थिति से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू करें.
मायावती ने ट्वीट किया है, “देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे/लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलकते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी दृश्य हृदयविदारक व अति-दुःखद. ऐसे में केन्द्र/राज्य सरकारों द्वारा आज की उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू हो.”
देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे/लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलकते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी दृश्य हृदयविदारक व अति-दुःखद। ऐसे में केन्द/राज्य सरकारों द्वारा आजकी उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू हो।
— Mayawati (@Mayawati) May 15, 2020
केंद्र के आर्थिक पैकेज पर मायावती ने किया ये ट्वीट
बता दें इससे पहले मायावती ने ट्वीट किया था, “अभूतपूर्व कोरोना लाॅकडाउन के कारण देश की चरमराई स्थिति, अव्यवस्था व ध्वस्त अर्थव्यवस्था में थोड़ी सुधार के लिए केन्द्र ने जो भी कदम उठाए हैं उसपर विश्वास करते हुए बी.एस.पी. का यही कहना है कि इसको जमीन पर ईमानदारी से लागू करने की जी-जान से कोशिश तत्काल शुरू कर देनी चाहिए”
उन्होंने लिखा, ‘साथ ही, लाचार/मजलूम करोड़ों प्रवासी मजदूरों के लिए जो 1,000 करोड़ रु की घोषणा की गई है वह यूपी जैसे अति-प्रभावित राज्यों को सीधे मिलनी चाहिए ताकि यह उन्हें उनके अपने पांव पर खड़े होने का वास्तविक सहारा बन सके व गरीबों/मजदूरों को आगे पलायन करने हेतु विवश न होना पड़े.”
ये भी पढ़ें:
UP में पटरी व्यापारियों को आसानी से मिलेगा 10,000 का लोन, CM बना रहे रणनीति
UP Weather Update: तेज गर्मी के लिए हो जाइए तैयार, चलनी शुरू होगी लू
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 1:37 PM IST