BJP सांसद ने पीएम केयर्स फंड से इस काम के लिए मांगे एक हज़ार करोड़, अमित शाह को लिखा लैटर-BJP MP wrote Letter to Amit Shah and demand one thousand crore rupees from PM carers Fund for labours dlnh | delhi-ncr – News in Hindi


File Photo
सांसद (MP) का कहना है कि यह सब लोग हमारे ही हैं. इसलिए जल्द से जल्द यह घर पहुंच जाएं. राज्यों के टकराव की कीमत मजदूरों (labours) को चुकानी पड़ रही है. इसलिए यह व्यवस्था केन्द्रीय स्तर पर की जाए.
टीवी पर और अखबारों में देखने-पढ़ने को मिल रहा है कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सड़क पर मजदूर बहुत मजबूर हैं. यह सब लोग हमारे ही हैं. इसलिए जल्द से जल्द यह घर पहुंच जाएं. राज्यों के टकराव की कीमत मजदूरों को चुकानी पड़ रही है. इसलिए यह व्यवस्था केन्द्रीय स्तर पर की जाए.
20 लाख करोड़ के पैकेज और स्वदेशी की करी तारीफ
सांसद ओम प्रकाश ने मजदूरों के लिए एक हज़ार करोड़ की मांग करने के साथ ही पीएम मोदी के उन कदमों की सराहना की है जो कोरोना से बचाव के लिए उठाए जा रहे हैं. सांसद ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज और कैंटीन में स्वदेशी वस्तुओं को बेचे जाने की सराहना की है. उनका कहना है कि हम कोरोना से लडने में एक बड़ी जंग जीत चुके हैं और आगे भी जीतेंगे. इसके लिए उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि पूरी सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है और अब उसके परिणाम दिखाई भी देने लगे हैं.टिकट होने के बाद भी ट्रेन में नहीं चढ़ सके 35 मजदूर
झारखंड की राजधानी रांची में रह रहे यूपी के 35 मजदूरों को टिकट होने के बावजूद ट्रेन में चढ़ने का मौका नहीं मिला. लॉकडाउन में इनलोगों ने कर्ज लेकर टिकट कटाया था. उसके बावजूद घर नहीं जा पाए. दरअसल रांची में कंटेनमेंट जोन में रहने के कारण इन्हें पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद मजदूर धरना पर बैठ गए.
यूपी के ये 35 मजदूर कोरोना बंदी में रांची में परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं. प्रशासन ने इन्हें सूखा अनाज मुहैया कराया है, लेकिन खाना तैयार करने के लिए चूल्हा नहीं जला पा रहे, क्योंकि गैस खत्म हो गया है. पैसे नहीं हैं कि गैस भरवा पाएं. इसलिए ये मजदूर रांची से अपने प्रदेश के लिए निकले. लेकिन कंटेनमेंट जोन में रहने के कारण पुलिस ने इन्हें स्टेशन जाने नहीं दिया. लिहाजा ये लोग ट्रेन पकड़ नहीं पाए.
मजदूरों का कहना है कि काफी मशक्कत से टिकट कटाया था. घर लौटने की उम्मीद बंधी. लेकिन सब बेकार हो गया. उनके पास पैसे नहीं हैं कि रांची में रह पाएं.
ये भी पढ़ें :-
Lockdown: दिल्ली में यहां से नहीं जाएगी कोई भी बस और ट्रेन, मजदूरों को दी न आने की सलाह
Lockdown में चलते ट्रक से ऐसे चुरा रहा था आटा, यहां देखें Viral Video
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 12:12 PM IST