छत्तीसगढ़

रेल मंत्री के बयान पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार…कहा…आपका बयान तथ्यहीन और आधारहीन…राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं

छत्तीसगढ़

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

रेल मंत्री के बयान पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार…कहा…आपका बयान तथ्यहीन और आधारहीन…राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं

रायपुर: प्रवासी मजदूरों पर केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार आमने-सामने। छत्तीसगढ़ के सीएम मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है की छत्तीसगढ़ की ओर से 30 ट्रेनों की अनुमति मांगी गई है और हमें अब तक सिर्फ़ 14 मिली हैं। जबकि पीयूष गोयल कह रहे हैं छत्तीसगढ़ ट्रेनों को अनुमति नहीं दे रहा है। सीएम ट्वीट ने ट्वीट कर कहा-

छत्तीसगढ़ की ओर से 30 ट्रेनों की अनुमति मांगी गई है और हमें अब तक सिर्फ़ 14 मिली हैं। ट्रेनों के लिए हम क़रीब 1.17 करोड़ का भुगतान भी रेलवे को कर चुके हैं। रेलवे या किसी राज्य की ओर से कोई प्रस्ताव हमारे पास लंबित नहीं है। केंद्रीय रेल मंत्री जी आपका बयान तथ्यहीन और आधारहीन है।

इन ट्रेनों के आने के बाद हम बचे हुए श्रमिकों का हिसाब लगाकर ज़रुरत के हिसाब से और ट्रेनों की अनुमति मांगेंगे। अनियोजित लॉक-डाउन की वजह से ही श्रमिक मुसीबत में फंसे। फिर उनसे टिकट के पैसे मांगे गए। माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देश पर हम मज़दूरों का किराया चुका रहे हैं।

अब आप सार्वजनिक रूप से ग़लत बयान दे रहे हैं। मज़दूर जो कष्ट और पीड़ा झेल रहे हैं उसके लिए उत्तरदायित्व राज्य नहीं हैं। राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button