देश दुनिया

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा 1000 हजार के पार, इन 4 राज्यों भी में लगातार हो रही है मौतें-due to coronavirus more than one thousand deaths in Maharashtra | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा एक हजार के पार, इन 4 राज्यों में भी लगातार हो रही हैं मौतें

बिहार के सुपौल रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन से आने वाले लोगों के जांच के लिए इंतजार करते हुए डॉक्टर डाकुर प्रसाद और उनकी टीम

पिछले 24 घंटे के दौरान इस खतरनाक वायरस (Coronavirus) से देश भर में सौ लोगों की मौत हुई है. अब देश में कुल मौत की संख्या भी 2649 पहुंच गई है.

नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से आगे बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 3967 नए मामले सामने आए हैं. अब भारत में कुल मरीजों की संख्या 81970 पर पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान इस खतरनाक वायरस से सौ लोगों की मौत हुई है. अब देश में कुल मौतों की संख्या भी 2649 पहुंच गई है. बस राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट 34.06 फीसदी पर पहुंच गई है. यानी हर सौ में करीब 34 लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं.

महाराष्ट्र में एक हार से ज्यादा मौत
उधर महाराष्ट्र से अच्छी खबर नहीं आ रही है. वहां औसतन हर रोज एक हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा भी 1000 को पार कर गया है. पिछले 24 घंटों में यहां 44 लोगों की मौत हुई है. अब यहां मौत का कुल आंकड़ा 1019 हो गया है. बुधवार को भी यहां 54 लोगों की मौत हुई थी. बिगड़ते हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने के संकेत दिए हैं.

गुजरात और मध्य प्रदेश में भी बढ़ रहे हैं आंकड़ेंगुजरात में भी हालात ठीक नहीं हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में मौत की कुल संख्या 586 हो गई है. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 324 नए मामले सामने आए हैं. अब मरीजों की कुल संख्या 951 पर पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में भी मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां अब तक 237 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की जान गई है. जबकि इस दौरान 253 नए मामले सामने आए हैं. अब यहां मरीजों की कुल संख्या 4426 पर पहुंच गई है.

बंगाल में हो रही हैं मौत
पश्चिम बंगाल में मौत की दर सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में यहां 5 मरीजों की मौत हुई है. ऐसे में यहां मौतों का कुल आंकड़ा 215 पर पहुंच गया. जबकि यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2377 पर पहुंच गई है. उधर तमिलनाडु में 447 नए मरीजों का इजाफा हुआ है. अब यहां मरीजों की कुल संख्या 9674 पर पहुंच गई है.

बिहार का हाल
बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54 नए मरीज सामने आए हैं. अब यहां कुल मरीजों की संख्या 994 पहुंच गई है. राज्य में अब तक 7 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:-

इन डॉक्युमेंट्स से मुफ्त में बन जाएगा किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेंगे ये फायदे

लॉकडाउन के बाद चालू होंगी फ्लाइट, ड्रेस की जगह PPE और मास्क पहनें

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 11:26 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button