देश दुनिया
क्यों चाइनीज लड़कियों से शादी कर रहे हैं भारतीय लड़के, क्या होती हैं शर्तें । why indian boys marrying with chinese girls and what are the condition of marriages | china – News in Hindi
हां, शादी में एक ही संकट होता है कि कोई भी चीनी लड़की उनके साथ भारत आकर घर नहीं बसाना चाहती, लिहाजा उन्हें वहीं रुकना होता है. हालांकि शादी के बाद भी भारतीय लड़कों को चीन की नागरिकता कभी नहीं मिलती. बल्कि एक परमिट मिल जाता है, जो हर साल के लिहाज से रिन्यू होता रहता है. हालांकि राजशेखर और मोमो के मामले में कुछ अलग हुआ, वो शादी के कुछ साल तो चीन में रहे. फिर वहां से अमेरिका चले गए.(साभार-चाइना डेली)